बिहार के श्री लालू प्रसाद के साथ उनके परिवार पर सीबीआई, आईडी एंव आईटी द्वरा किये गये छापे मे कुछ मिला हो या नही पर एक बात तो साफ हो चुकी है कि श्री नरेन्द्र मोदी और उनके “टीम मोदी” 2019 मे होने वाले लोक सभा के चुनाव की परिणामो को ध्यान करने पर उनके घबराहट सातवें आसमान पर दिख रही है I
श्री मोदी जी के घबराहट को इसलिये नकारा नही जा सकता है कि पिछले 3 वर्षो के शासन काल मे पिछले चुनाव मे किये गये भारी-भारी वादों के परिणाम निल बटा सन्नाटा साबित हुआ है और कुछ वादों पर तो जुमला का टैग खुद मोदी जी और उनके हनुमान श्री अमित शा ने ही लगा दिये है I
कुछ लोगो का यह भी मानना है कि लालू जी को छेडना और हनुमान जी के पूंछ मे आग लगाने के समान है और लालू जी और उनके लडके तेजस्वी यादव पर धारा भी लगया है 10 बी और 420
इससे कहीं ज्यादा धारा जैसे 506, 307,147, 148, 297, 336, 504, 295, 153A, और 435 तो उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री श्री योगी आदित्य नाथ पर लगे हुयें है और उप मुख्य मन्त्री श्री केशव प्रसाद मौर्य पर 302/120 B /153 A/188/ 147/148/153/15/352/188/323/ 504 /506/147/295 A/153/ 420/467/465/171/188 / 147/352/323/504/506/392/ 153 A/353/186/504/147/332/147/332/504/332/353/506/380 147/148/332/336/186/427 143/353/341 मुकदमे चल रहे है I
किसी ने सही लिखा है कि नैतिकता के आधार पर तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगने वालों के लिए यह बताना जरुरी है कि। मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।
पेड न्यूज के मामले में नरोत्तम मिश्रा को चुनाव आयोग ने अयोग्य करार दिया था। मिश्रा ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने की इजाजत के लिये दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अब राष्ट्रपति चुनाव में वोट नही दे पाएंगे। नरोत्तम मिश्रा अभी भी मंत्री पद पर बने हुए है। क्योंकि, बीजेपी में इस्तीफे नही होते और इन बातो के कारण उमा भारती पर चार्ज शीट फ्रेम होने के बावजूद आज भी मन्त्री पद पर है I
सनद रहे राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने वाले दागियों में सबसे अधिक संख्या बीजेपी के सांसदों, विधायकों की है। बीजेपी के 337 जनप्रतिनिधियों पर गम्भीर आपराधिक केस चल रहे है।
http://www.newindianexpress.com/nation/2017/jul/17/delhi-high-court-refuses-to-allow-tainted-bjp-mp-narottam-mishra-to-vote-in-prez-poll-1629630.html?utm_content=bufferbe103&utm_medium=social&utm_source=twitter.com&utm_campaign=buffer
श्री मोदी जी के घबराहट को इसलिये नकारा नही जा सकता है कि पिछले 3 वर्षो के शासन काल मे पिछले चुनाव मे किये गये भारी-भारी वादों के परिणाम निल बटा सन्नाटा साबित हुआ है और कुछ वादों पर तो जुमला का टैग खुद मोदी जी और उनके हनुमान श्री अमित शा ने ही लगा दिये है I
कुछ लोगो का यह भी मानना है कि लालू जी को छेडना और हनुमान जी के पूंछ मे आग लगाने के समान है और लालू जी और उनके लडके तेजस्वी यादव पर धारा भी लगया है 10 बी और 420
इससे कहीं ज्यादा धारा जैसे 506, 307,147, 148, 297, 336, 504, 295, 153A, और 435 तो उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री श्री योगी आदित्य नाथ पर लगे हुयें है और उप मुख्य मन्त्री श्री केशव प्रसाद मौर्य पर 302/120 B /153 A/188/ 147/148/153/15/352/188/323/ 504 /506/147/295 A/153/ 420/467/465/171/188 / 147/352/323/504/506/392/ 153 A/353/186/504/147/332/147/332/504/332/353/506/380 147/148/332/336/186/427 143/353/341 मुकदमे चल रहे है I
किसी ने सही लिखा है कि नैतिकता के आधार पर तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगने वालों के लिए यह बताना जरुरी है कि। मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।
पेड न्यूज के मामले में नरोत्तम मिश्रा को चुनाव आयोग ने अयोग्य करार दिया था। मिश्रा ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने की इजाजत के लिये दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अब राष्ट्रपति चुनाव में वोट नही दे पाएंगे। नरोत्तम मिश्रा अभी भी मंत्री पद पर बने हुए है। क्योंकि, बीजेपी में इस्तीफे नही होते और इन बातो के कारण उमा भारती पर चार्ज शीट फ्रेम होने के बावजूद आज भी मन्त्री पद पर है I
सनद रहे राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने वाले दागियों में सबसे अधिक संख्या बीजेपी के सांसदों, विधायकों की है। बीजेपी के 337 जनप्रतिनिधियों पर गम्भीर आपराधिक केस चल रहे है।
http://www.newindianexpress.com/nation/2017/jul/17/delhi-high-court-refuses-to-allow-tainted-bjp-mp-narottam-mishra-to-vote-in-prez-poll-1629630.html?utm_content=bufferbe103&utm_medium=social&utm_source=twitter.com&utm_campaign=buffer
No comments:
Post a Comment