Monday, 10 July 2017

आतंकवादीयो ने गुजरात के श्रद्धालुओं से भरे हुए बस को ही क्यों चुना

बेहद दुखद घटना  45000 सुरक्षा कर्मियों को केवल 2 आतंकवादी ठेंगा दिखाकर अमरनाथ श्रद्धलुओं को मार जाते हैं !! श्रद्धलुओं की बस बिना रजिस्ट्रेशन के क्यों जा रही थी और बस में सवार यात्री अन रजिस्टर्ड क्यों थे ? यह भी एक जांच का विषय है I

 इतने लंबे रुट में किसी सुरक्षा कर्मी ने उनकी आईडी चेक क्यों नही की ?? गुजरात से इन श्रद्धालुओं को लाने वाला शख़्स कौन था जो बिना रजिस्ट्रेशन के बिना जॉंच करवाये लोगों को ले जा रहा था ! निष्पक्ष जाँच करवा लीजिये सब सत्य सामने आ जायेगा I

इस कायराना हरकत के पीछे जो भी लोग हैं, एैसे लोगों को कडी से कडी सज़ा दी जाये ! मोदी जी आप देश के लोगों की सुरक्षा कर पाने में पूरी तरह नाकाम हैं I

वैसे लालू यादव से फुर्सत मिल गयी हो तो #अमरनाथ यात्रा के लिए भी कुछ अफसर लगा दीजिये 7 बेगुनाह की जान चली गयी

एक बात और समझने की बाकी है कि कैसे उन आतंकवादीयो ने गुजरात के हे  श्रद्धालुओं से भरे हुए बस को ही चुना, सवाल इस लिये भी खडा हो सकता है कि इस वर्ष गुजरात के विधान सभा के चुनाव होने है I इस घटना के तु र न्त  बाद Tweeter पर यह खबर छपी कि ही गुजरात के मुख्य मन्त्री इस घटना को लेकर विरोध सभा टाइप आज  कुछ करने वाले है I

प्रधान मन्त्री के भारत मे निवास होने के कारण पुर्व की भांति इस घटना के तुरन्त बाद ही उन्होने हमेशा की तरह इस हमले की कडे शब्दो की निन्दा की पर अभी तक देश के निन्दा मन्त्री श्री राजनाथ सिंह निन्दा वाले बयान का देश को इंतजार है I

https://twitter.com/IndianExpress/status/884476621213663238

No comments:

Post a Comment