Tuesday, 11 July 2017

भाजपा अमरनाथ के श्रद्धालुओं के मौत के पिछे सुरक्षा की त्रुटी को मानने के लिये तैयार नही

पिछ्ले 25 जून 2017 मे ही Intelligence विभाग ने अपने एक रिपोर्ट केन्द्र और राज्य सरकार को सौंप चुके थे कि अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकविदीयो द्वरा हमले होने की प्रबल सम्भावना है पर दोनो ही सरकारो ने इस गम्भीर विषय को ज्यादा तवज्जो नही दिया और ना ही इस विषय को लेकर श्री अजीत डोवाल के अगुआइ मे INA की कोइ बैठक बुलाई और अमरनाथ के श्रद्धालुओं  को मरने के लिये छोड दिया I

इस घटना के बाद भाजपा अपनी सक्रियता दिखाते हुए यह कह दिया कि सुरक्षा मे कोई चूक नही हुई और दूसरी तरफ मोदी सरकार इस मामले को लिपा-पोती मे जुट चुकी है I

उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री योगी जी को अमरनाथ मे मारे गये श्रद्धालुओं  को श्रद्धांजली देने के नियत से कैबिनेट के विशेष सत्र का आयोजन कर के दूसरे भाजपा शासित राज्यों को श्रद्धांजली देने वाले मामले मे पिछे धकेल दिया और साथ मे गोदी मीडिया मे छा जाने के मार्ग को प्रसस्त किया I

बडी गम्भीरता से सोचने के बाद भी देश के लोगो को याद नही आयेगा कि नोट बंदी के दौरान सत्तर अस्सी लोगो के मौत हो जाने के बावजूद किसी भी भाजपा शासित प्रदेशो ने विधानसभा के विशेष सत्र बुलाकर नोट बंदी के कारण से मरे हुए लोगो के लिये कोई शोक प्रस्ताव पारित किया हो I

भाजपा ने हिन्दू शब्द्द के प्रयोग को भी राजनीतिक नजरिये से देखती है, हिन्दू नामक लोगो की हैसियत अब केवल वोट बैंक या मॅब लिचिंग के लिये प्रयोग होने लगा है I

http://liveindia.live/india/salim-save-people-jk/181596.html

http://timesofindia.indiatimes.com/india/amarnath-terror-strike-why-no-security-measures-if-you-had-intelligence-input-about-attack-beforehand-asks-congress-of-centre/articleshow/59541207.cms?utm_source=twitter.com&utm_medium=referral&utm_campaign=TOIIndiaNews

No comments:

Post a Comment