AIMIM के असाउद्दीन ओवैसी जो बंगाल के मुस्लिम बाहूल विधानसभा से बीजेपी के रकम से चुनाव लडना चाहते है उन्हे इस वीडियो को जरूर सुनना चाहिए ताकि उनके आंखो पर मुस्लिम चस्मा उतर जायेगा।
https://www.facebook.com/watch/?v=2523278061302103
इस वीडियो में जिन जिन मुस्लिमो ने अपने बातों को रखा है वे सब बांग्लादेश के मुस्लिम नही है बल्कि बिहार और यूपी से माइग्रेट हो कर बंगाल पहुंचे है।
हाल ही में जिस तरह से बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल जाकर हिंदू_मुस्लिम एजेंडा और राम के नाम पर राजनीति करना चाहा उसका असर कुछ देखने को नही मिला है बल्कि उनके ऊपर बंगाल की जनता ने जहर घोलने जैसा बताया है।
बंगाल में सीएम चेहरा ना देने के कारण भाजपा वैसे भी बैक फुट पर है और ममता बनर्जी के आगे मोदी और अमित शाह की छवि का असर नही दिख रहा है और तीसरी तरफ कांग्रेस और वाम दल के संयुक्त रैली में जुटे 10 या 12 लाख समर्थकों का जमावड़ा ने भाजपा के होश ठिकाने में लाने का काम किया है।
No comments:
Post a Comment