Thursday, 4 March 2021

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता कृषि कानून के विरोध में बंगाल की धरती पर पहुंच गए है

एक बात साफ हो चुकी है संयुक्त किसान मोर्चा  जिस तरह से पीएम मोदी, अमित शाह और भाजपा को देश से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया वो अब प्रथम चरण में दिखना शुरू हो चुका है।

https://m.youtube.com/watch?v=iy76A_EQz58&feature=share

मोर्चा का ऐलान है जिन जिन प्रदेशों में भाजपा चुनाव लडेगी उन उन प्रदेशों में काले कृषि कानून का जमकर विरोध करेगी। विरोध का आलम बंगाल के जमीन से शुरू होना तय है और युवा किसान और उनके नेतागण कोलकाता पहुंचना शुरू हो चुका है । 

देखा जाए तो यह कृषि कानून का विरोध केवल किसान के द्वारा ही नही बल्कि आम जनता को मुखर हो कर विरोध करना चाहिए। पीएम मोदी ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम को जमींदोज किया है उस कारण देश में जमाखोरी और कालाबाजारी का खेल शुरू हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment