Monday, 8 March 2021

बंगाल की राजनीतिक गणित यह कहती है कि भाजपा का बंगाल के सत्ता पर कब्जा करना एक हिंजड़े को गर्भवती करना जैसा होगा

जिस प्रकार से भाजपा अपने सुपाड़ी मीडिया के जरिया बंगाल के चुनाव को प्रवाहित करना चाहते है उससे बंगाल के चुनाव में कोई विशेष लाभ बीजेपी को होने वाला नही है।

https://www.jansatta.com/national/tmc-spokesperson-in-a-tv-debate-said-bjp-should-not-disrespect-pm-modi/1655519/lite/?utm_source=Whatsapp&utm_medium=social&utm_campaign=Whatsapp

अगर पीएम मोदी और अमित शाह यह सोचते है कि रैलियों के बल पर चुनाव जीता जा सकता है तो दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, झारखंड और बिहार में दो तिहाई बहुमत से सरकार बना लिया होता।

पिछले लोकसभा चुनाव में वाम दलों और कांग्रेस के वोट शेयर बीजेपी के पक्ष में शिफ्ट होने के कारण 18 सीटों का लाभ भाजपा को हुआ था पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोटिंग पैटर्न एक जैसा कभी नही होता है।

अगर बंगाल के विधानसभा चुनाव में वामदल और कांग्रेस अपने खोई हुई वोट प्रतिशत घर वापसी करते है तो भाजपा के लिए दहाई के आंकड़े को छूना मुश्किल होगा।

No comments:

Post a Comment