Friday, 26 March 2021

जितना भी गोदी मीडिया भाजपा के लिए फील्ड सजाए पर भाजपा की लड़ाई दूसरे या तीसरे स्थान के लिए है

संपूर्ण गोदी चैनल बंगाल के चुनाव में बीजेपी के लिए एड़ी चोटी एक करने में लगे है ताकि अपने सर्वे के जरिए बीजेपी को एक सम्मानीय हार के साथ दिखाया जा सके।

इस प्रकार की सर्वे से एक बात साफ दिखने लगा है कि भाजपा के पक्ष में गोदी मीडिया फील्डिंग सजाने में लगे है । एबीपी का लेटेस्ट सर्वे बीजेपी को खींच तान कर एक सौ बीस सीट दिखा रहे है ताकि आम मतदाताओं को प्रभावित किया जा सके।

क्या किसी को लगता है कि विधानसभा चुनाव में वाम दल और कांग्रेस इस बार भी अपने वोट प्रतिशत बीजेपी के खाते में दान स्वरूप डालना चाहेंगे ?

No comments:

Post a Comment