बंगाल के प्रथम चरण में जिन पांच जिलों में विधान सभा का चुनाव हुआ है उन्ही में अधिकांश जिलों में पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रथम स्थान में रहे पर इस विधान सभा चुनाव में 90 ईवीएम और VVPAT खराब होने की खबर मिला है और साथ में इन्ही जिलों में बीजेपी समर्थको ने आम लोगो को डराने और हिंसा करने का काम बाहरी लोगों से किया।
https://www.facebook.com/watch/?v=138896824826544
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 18 सीट अपने कब्जे में किया था पर भाजपा क्यों भुल रहे है लोकसभा और विधान सभा चुनाव में जमीनी फर्क है पर भाजपा इस विषय को जानबूझ कर नजरंदाज कर रहे है।
जिस प्रकार से प्रथम चरण का चुनाव हुआ उससे मुख्य चुनाव आयोग की कलाई खुल चुकी है और पुलिस प्रशासन को निष्क्रिय करने का काम भी चुनाव आयोग ने किया है जिस कारण हिंसा देखने को मिला है।
No comments:
Post a Comment