Saturday, 20 June 2020

पीएम मोदी और उनके मंत्रियों के USP उनके झूठी बातों पर टिका हुआ है, झूठ बोलना मोदी सरकार की परम्परा बन चुकी है

https://www.satyahindi.com/opinion/indian-soldiers-went-unarmed-in-galwan-110966.html

चीन को लेकर पीएम मोदी और उनके मंत्रियों की BRAIN MAPPING की जरूरत आ चुकी है ताकि देश के लोगो को सच्चाई का पता चल सके। इनके द्वारा जारी किए गए किसी भी बयान को उनके face value में नहीं लेना चाहिए बल्कि इनके बातों को तर्क के तराजू में तौलना जरूरी है।

मोदी सरकार भारतीय सेना को बिना किसी अस्त्र शस्त्र को शरहद की रखवाली के लिए क्यों भेजा था इसका कोई तर्कपूर्ण जवाब आज तक देश को पीएम मोदी या रक्षा मंत्री नहीं दे पाएं है , अगर भारत और चीन के बीच के संधी को पढ़े तो उसमे यह नहीं लिखा गया कि दोनों सेना अपने अपने शरहद बिना किसी हथियार के ही रखवाली करेंगे।

क्या किसी ने सुना है कोई भी देश अपने शरहद की रक्षा बिना हथियार को साथ में लिए बिना करता है पर इस प्रकार का बेवकूफी भरा कदम केवल और केवल मोदी सरकार ही के सकते है।

No comments:

Post a Comment