Monday, 22 June 2020

पीएम मोदी गलवान को लेकर झूठ बोलकर बुरे फंसे, दूसरी तरफ चीन ने पीएम की बातों का समर्थन किया

किसी भी देश का प्रधान मंत्री अगर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर झूठ बोले तो पूरा देश शर्मसार हो जाती है और साथ में दुनिया भर में एक गलत मेसेज चली जाती है कि देश का स्तर कितना गिरा हुआ है।

https://www.abplive.com/news/india/rahul-gandhi-says-why-china-is-praising-narender-modi-even-after-this-clash-with-india-1438808

इन सब बातो की परवाह किए बिना जिस तरह पीएम मोदी ने देश और दुनिया के सामने चीन के द्वारा गलवान घाटी पर कब्जा जमाने की बात को इंकार किया वो सदी का सबसे बड़ा झूठ तब साबित हुआ जब सैटेलाइट की तस्वीरों ने कब्जा होने की पुष्टि की।

अगर किसी प्रकार की कोई जमीन का कब्जा चीन द्वारा नहीं की गई और ना ही चीन द्वारा LAC का कोई अतिक्रमण किया गया तो फिर पिछले दिन किस बात को लेकर दोनों देशों के कोर कमांडर की बैठक क्यों बुलाई गई।

कथित बैठक के बाद मोदी सरकार ने चीन को चेताया कि जब तक गलवान, पैंगोंग त्सो और हॉट स्प्रिंग पर जब तक 2 मई से पहले वाली स्तिथि नहीं लौटती है तब तक LAC पर हालत नाजुक बनी रहेगी।

उक्त बैठक ने पीएम मोदी की झूठी बातो का पोस्टमॉर्टम कर दिया अगर कोई कब्जे वाली घटना हुई नहीं फिर उस प्रकार की बैठक क्यों आयोजित की गई।

No comments:

Post a Comment