पीएम मोदी के बयान से संकेत मिलता है कि भारत चीन की गैलन घाटी और पैंगोंग झील में यथास्थिति बदलने के लिए तैयार है और तभी इन जगहों से देश का हक छोड़ दिया
https://twitter.com/ANI/status/1274004649230479360?s=19
निर्जन क्षेत्रों पर कब्जा करके, चीन ने उन क्षेत्रों में भारत की गश्त पर रोक लगा दी है और भारतीय सुरक्षा की अनदेखी करके अपने खूंटी गड़ने में सफल हुए और साथ में पीएम मोदी कब्जा किए गए जमीन को चीन को गिफ्ट में दिया है।
जिस तरह का बयान पीएम मोदी ने टीवी के जरिए प्रचार किया है उससे लग रहा पीएम विवादित जमीन का सर्वे खुद करके आएं हो, पीएम मोदी को इस प्रकार की महुत्वपुर्ण जानकारी क्या सेना अध्यक्ष ने दिया अगर सेना अध्यक्ष ने दिया है तो पीएम मोदी ने पिछले चालीस दिन में किस कारण देश के लोगो को यह जानकारी नहीं दिया।
यह भी चौंकाने वाली बात है जिस खुलासे को पीएम मोदी ने चालीस दिन बाद किया इस खबर को सेना अध्यक्ष ने अपने से देश की जनता के सामने क्यों नहीं रखा, जब की बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी इंडियन एयरफोर्स ने दिया था।
No comments:
Post a Comment