Thursday, 26 September 2019

देश में घोर आर्थिक मंदी के बावजूद भी पीएम मोदी ने #HowdeeModi पर खर्च किए 1.45 लाख करोड़ रुपए

मोदी का डंका विदेशो में ऐसे नहीं बजता है और ना ही विदेश में विशेष सम्मान यूंही नहीं मिलता, सम्मान पाने के लिए उस देश के सरकार के Lobbying करनी पड़ती है और लॉबिंग के लिए छुपे तौर लम्बे रकम की व्योवस्था के लिए भाजपा के कोष से नहीं की जाती है बल्कि छुपे तौर से सरकारी खजाने पर दका डालना पड़ता है।

आरएसएस और भाजपा प्रायोजित हाउडी_मोदी के आयोजन पर जिस प्रकार देश के लोगो द्वारा टैक्स के रुपयों को जिस तरह पानी के तरह बहाया गया उससे पीएम मोदी की निर्लजता ही सामने उभर कर आती है।

http://khabarmafia.in/politics/the-government-burnt-1-45-lakh-crores-on-the-verge-of-ruin-and-howdy-modi/

देश में भीषण मंदी के दौरान मोदी सरकार ने आरबीआई के कोष से जिस प्रकार से झपट्टा मारने का काम किया था उस समय देश के लोगो को पीएम मोदी ने अवगत नहीं करवाया था इतने बड़े रकम को कान्हा निवेश करने वाले है और ना ही उस समय #HowdeeModi जैसे खर्चीले आयोजन की कोई चर्चा ही किया था।

जिस प्रकार मोदी भक्त और गोदी मीडिया #HowdeeModi के आयोजन से विदेशो में मोदी के डंके बजने को लेकर नागिन डांस करते पाए गए थे उस समय इन कुत्तों का पता नहीं पीएम मोदी आरबीआई से लिए गए रकम को अपना बाप का माल समझकर अमेरिकी में जाकर डोनाल ट्रंप के चुनावी प्रचार में खर्च करेंगे।

देश के आर्थिक मंदी से लगभग 3 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी पर मोदी सरकार ने करोड़ों नए बेरोजगारों के लिए घड़ियाली आंसू तक नहीं बहाया है, देखा जाए तो देश की इस आर्थिक दुर्दशा के लिए चुनाव आयोग और Judiciary ही दोषी है जिन्होंने बड़का चौकीदार को मनमानी करने कर छूट दे कर रखे है।

No comments:

Post a Comment