अगर कोई यह कहे कि कश्मीर में पूरी तरह से कर्फ्यू हटाने पर हिंसा बढ़ जाएगी तो यह जानना जरूरी है कि क्या मोदी सरकार अन्य सैन्य बलों के साथ अतिरिक्त 10000 सुरक्षा बलों को कश्मीर में तैनात किया है उन्हें क्या कश्मीर में कद्दू छिलने में लगाया गया है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1366505536841278&id=242490672576109
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=111428693580164&id=106176447438722
मोदी खुद ही अपने सैन्य बलो को और साथ ने 10000 सुरक्षा बलो पर रत्ती भर का विश्वास नहीं है जो कश्मीर में 40 दिन से लगाए कर्फ्यू को हटा सके। बात अब साफ़ हो चुकी है मोदी सरकार कश्मीर के निहत्यों को मारकर पूरे कश्मीर को कब्रगाह बनने पर आमादा है।
दुनिया में आज तक किसी भी सरकार ने अपने हर नागरिक के साथ छल कपट और मानवाधिकार का हनन नहीं किया जो आज कश्मीर में देखने को मिल रहे है। प्राप्त सूत्रों से यह जानकारी भी मिल रही है कि मोदी के सुरक्षा बल के जवानों ने स्कूली बच्चों तक को उनके घरों से उठाने का काम कर रहे है।
बात बिल्कुल समझ में नहीं आ रही है कि आखिर कब तक कश्मीर में अमानवीय तांडव चलता रहेगा, जब कि सरकार की अमानवीयता पर देश के मानवीय हिंदुओ से लेकर विदेश में भी सरकार की जमकर विरोध शुरू हो चुका है पर फिर भी सरकार निर्लज्जता का चादर लपेट कर सोई हुई है।
देश के लोग जो लोकतंत्र पर विश्वास करते है और जो सही माने में अपने को हिन्दू होने पर गर्व करते है, ऐसे लोग निश्चित तौर पर मोदी सरकार इस प्रचंड अमानवीय कृत के लिए मोदी सरकार को कभी माफ़ नहीं कर सकते है ।
पर भक्त नामक कीड़े और तथाकथित हिन्दू जिन्होंने अपनी आत्मा और विवेक को मोदी को अर्पित कर चुके है वे सब चलती फिरती लाश में तब्दील हो चुके है, ऐसे मरे हुए हिंदुओ को हिन्दू धर्म से कोई लेना देना नहीं है, यह सब के सब दैत्य कुल की पैदाइश है।
No comments:
Post a Comment