हाउडी मोदी का आयोजन अमेरिका मे आने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिये और ट्रम्प के चुनावी रैली के रुप मे देखा जा रहा है। यह पहली बार देखने को मिला कि भारत के किसी प्रधान मन्त्री ने अमेरिका के चुनाव प्रचार मे लिप्त पाये गये ।
https://www.facebook.com/Shyamsunderbmaurya/videos/pcb.1415366021953280/1415373155285900/?type=3&__tn__=HH-R&eid=ARD7dEuRUVGQu-AMYKOwqU3FXjbVsdWk6ZbBVVi8-k6cmjekX_AfK2D4GY6OhzGMkNo34-7KOAeuQS4N
इस Event मे मोदी और ट्रम्प की नजर अमेरिका मे निवास कर रहे भारतीय मूल के NRI पर ही रही । बहुतो को इस बात की जानकारी नही है कि भारतीय मूल के NRI कितनी तादाद मे अमेरिका मे निवास कर रहे है ।
https://youtu.be/vviW6OsPJ0E
अमेरिका मे रह रहे भारतीय मूल के NRI की जनसंख्या पुरे अमेरिका की जनसंख्या का 1% है जो लगभग 31 लाख याने 3.2 Million भारतीय जनसंख्या है, यह डाटा American Community Survey of 2012 के अनूसार है ।
मोदीजी द्वारा ह्यूस्टन में नारा लगाया गया था --" अबकी बार - ट्रंप की सरकार " । नरेन्द्र मोदी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं अतः इस प्रकार का नारा न केवल भारत के हित में है और नहीं किसी भी देश के शासक से ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि वह दूसरे देश में जाकर एक पार्टी विशेष के नेता के पक्ष में वोट मांगने लगे ।
पीएम मोदी के इन हरकतो के पिछे बहुत ट्रम्प के साथ लम्बे पैमाने पर रुपयो. की लेन देन हुई होगी, क्यों की पीएम मोदी को एक बडे बनिया के रुप मे देखा जाता है ।
पीएम मोदी की फजीहत तब देखने को मिला हुआ जब Senior US Leader and Senator Steny Hoyer ने मोदी की उपस्थिथि मे माहात्मा गान्धी और जवाहर लाल नेहरु की जमकर तारीफ की, जब कि पीएम मोदी अपने चुनावी सभा मे नेहरु को नीचा दिखाने का काम करते रहते है ।
No comments:
Post a Comment