Sunday, 22 September 2019

हाउडी मोदी नामक खेल से देश को आर्थिक रुप से क्या लाभ हुआ, जब कि इस तमाशे के लिये देश करोडो रुपयों को बरबाद किया गया है

दुनिया मे पीएम मोदी जैसा बडा तमाशाबिन प्रधानमन्त्री शायद देश मे ही नही बल्कि विदेश मे भी पैदा नही हुआ होगा । अगर हाउडी मोदी का Postmortem किया जाये तो हाउडी मोदी का आयोजन एक राजनीतिक उद्देश्य से किया गया था जिसमे अमरिका के राष्ट्र्पति Donald Trump ने देश के प्रधानमन्त्री मोदी को अमरिका मे आने वाले राष्टृपति के चुनाव के लिये इस्तमाल किया गया है ।

हाउडी मोदी को अगर एक वाक्य मे कहा जाये तो अमेरिका मे बसे NRI Indians को Donald Trump के लिये रिझाना मात्र था, यह बात सभी को पता है कि अमेरिका मे भारतिय नागरिक प्रचुर संख्या मे निवास करते है और उनकी भारी उपस्थिति अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव मे असर डालता है ।

https://hindi.asiavillenews.com/article/howdy-modi-event-in-houston-what-us-media-says-15223?fbclid=IwAR3mnbpR4X89QyymnQ_pjvcSiEPfdfD_YWFOmQELekRzO1Ik9FqAmHJyRlE

उक्त Event मे भीड जुटाने के लिये एक सोची समझी रणनीति के तहत NRI के लिये कोई प्रवेश शूल्क नही लगाया गया था और इस भीड को जुटाने के लिये नि:शूल्क प्रवेश के अलावा मोदी के marketing machinery को खुब काम मे लगया गया था ।

मोदी के इस प्रकार के खेल तमाशे के बावजूद foreign investment पिछले कई सालो से गिरता ही जा रहा है और भारतीय Stock Exchange से विदेशी कम्पनीया अपने पूंजी को भारी मात्रा मे निकाल ने मे लगे है

.

दुरभाग्य से अमेरिकी मीडिया ने पीएम मोदी के हाउडी मोदी के गन्दे खेल को समझते हुए इस Event की खबर को अगले दिन प्रकाशित होने वाले अखबारो मे छापा ही नही ।

दुसरी तरफ देश के बिकाउ मीडिया और न्यूज चैनेल्स ने इस तमाशे का जिस ढंग से प्रचार किया उससे लग रहा था कि मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को जीत चुकें हो, वैसे पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को जीत सकते है अगर पीएम मोदी के दिव्य अस्त्र समझे जाने वाले ईवीएम का प्रयोग हो जाये ।

No comments:

Post a Comment