जिस ढोल ताशे के साथ नए Motor vehicle Act मोदी सरकार द्वारा ऐलान किया गया है वो असल में देश के परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के दिमाग की उपज थी और इस मामले में पीएम मोदी से कोई सलाह नहीं किया गया था जिस कारण पीएम मोदी मौन रहे।
https://abpnews.abplive.in/india-news/uttar-pradesh-will-not-implement-new-fine-rate-on-violation-of-traffic-rules-under-the-motor-vhicle-act-1200976
यह पहली बार देखा गया कि केंद्र के बनाए गए किसी कानून और नियमों को लागू करने के लिए भाजपा शासित प्रदेश की सरकार ने विरोध के बिगुल बजाया।
यह बात समझ में आती है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में आने वाले चुनाव को ध्यान में रख कर वहां की सरकारों ने इस नियम को लागू नहीं करना चाहते हैं पर यूपी, गुजरात और अन्य भाजपा शासित प्रदेश में इस नियम को सिरे से खारिज करने के पिछे की राजनीति को समझने की जरूरत है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=365124491102239&id=100028140732344
यह जग जाहिर है कि पीएम मोदी के साथ नितिन गड़करी का शीत युद्ध चल रहा है और आये दिन गड़करी मोदी सरकार की टांग खींचने का काम करते है और इस टांग खिचाई को मोदी और अमित शाह को सहना पड़ता है।
गड़करी को किनारे लगाने के चक्कर में मोदी एंड कम्पनी ने अपने ही शासित प्रदेशों में Motor vehicle Act को लागू ना करने की मौखिक आदेश जारी किया हुआ है ताकि इस नियम को लेकर गड़करी को नीचा दिखाया जा सके।
ध्यान देने बली बात यह भी है कि गड़करी के पर को छांटने का काम पीएम मोदी शुरू कर चुके है जब गड़करी द्वारा शुर किए गए राष्ट्रीय मार्गो के कम को पूरा करने के लिए धन की आवंटन को पूर्ण रूप से रोक दिया है और उपर से NHIA में करोड़ों रुपयों के घाटे की बात को पीएम मोदी कह डाले है।
No comments:
Post a Comment