Tuesday, 11 August 2020

सुशांत सिंह के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ Money Laundering को लेकर फर्जी एफआईआर दर्ज किया था

सुशांत सिंह के मामले को लेकर मोदी चैनलों में गजब गजब की कहानियां और मीडिया ट्रायल जोर शोर से चल रहा था पर रिया को लेकर Money Laundring के मामले में सुशांत सिंह के पिता ने जो एफआईआर दर्ज किया था वे सभी आरोप झूठा साबित हुए है ।

https://twitter.com/CNNnews18/status/1293136597123137536?s=09

Money laundering को लेकर ईडी के हाथ आज भी खाली है और दूसरी तरफ ईडी के नाकामयाबियों ने रिया और उनके परिवार के लोगों को मोबाइल छीनने का काम किया है।

सुशांत सिंह के पिता के आरोपों की हवा तब निकाल गई जब न्यूज 18 के अंग्रेजी चैलेल्स ने नया खुलासा किया है कि कोई भी रकम सुशांत सिंह के किसी भी बैंक खातों से रिया चक्रवर्ती को भुगतान नहीं किया गया है उपरांत रिया ने तीस हजार रूपए ने अपने खाते से सुशांत को दिया था।

इन बातों से साफ़ जाहिर हो रहा है कि बीजेपी के दबाव में सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाने का काम किया है।

जो बात समझ में नहीं आ रही है क्या ईडी बिहार के चुनाव तक रिया के खिलाफ अपने जांच को चलाते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment