Sunday, 2 August 2020

क्या भाजपा सुशांत के आत्महत्या को लेकर गंदी राजनीति खेल रहे है

दिशा सलियान जो सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर थे उनकी भी मौत की आत्महत्या के कारण हुई थी जो शायद सुशांत के आत्महत्या एक हफ्ता पहले हुई थी।

https://www.indiatoday.in/movies/celebrities/story/disha-salian-death-case-detailed-investigation-by-mumbai-police-no-link-with-sushant-singh-rajput-1707063-2020-08-02

दुर्भाग्य का विषय है कि दिशा सलियान की मृत्यु की ख़बर एक आम खबर के तरह आई और चली भी गई और उनके मौत पर रत्ती भर चर्चा नहीं हुआ।

सुशांत सिंह के मृत्यु के 50 दिन बाद जिस प्रकार से सुशांत के पिता ने इतने दिनों बाद एफआईआर का दर्ज वो भी एक महिला के खिलाफ किया जाने वाली बात ने एक नए राजनीति को जन्म दिया गया।

दूसरी तरफ बीजेपी सुशांत को एक बिहारी समझकर बिहार के आने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर सुशांत के मौत पर राजनीति करना शुरू कर दिया पर दिशा सलियान के आत्महत्या पर रत्ती पर चर्चा करते हुए नहीं दिखे।

भाजपा के उकसाने पर पीएम मोदी की गोदी मीडिया रोजाना सुशांत के दूसरी गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ नए नए मनगढ़ंत कहानी पेश करने में पीछे नहीं है और दूसरी तरफ भाजपा के शीर्ष नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए सुशांत के आत्महत्या पर सीबीआई जांच की बात को छेड़कर राजनीति में जुटे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment