देशवासियों से मेरा निवेदन है कि राजनीति से प्रेरित भूमि पूजन को बिना किसी विवाद को होने दिया जाए।
जब से इस भूमि पूजन की घोषणा की गई तब से अधिकांश राजनीतिक दल कुछ भी प्रतिक्रिया देने से बचते रहे सिवाय AIMM के Assaudin Owasi ने जानबूझकर कुछ बातें संविधान को ध्यान में रखकर कहे।
हकीकत में इस संदर्भ में भूमि पूजन के घोषणा के बाद कोई कंट्रोवर्सी उत्पन्न ना होने के कारण बीजेपी आईटी सेल में बड़ी मायूसी छाई हुई है, उनकी मनसा यह रही कि अगर इस मामले को लेकर राजनीतिक पार्टियां अगर कंट्रोवर्सी उत्पन्न करते है तो उसका सीधा लाभ बीजेपी को मिलेगा।
असाउद्दीन ओवासी के साथ भाजपा का गुप्त समझौता है जो जग जाहिर है और इसी रिश्ते का फायदा भाजपा उठना चाहते है तभी AIMIM के मुखिया ने जानबूझकर भूमि पूजन को लेकर विवादित दिलवाए गया ताकि भूमि पूजन की टीआरपी बीजेपी आईटी सेल के द्वारा बढ़ाया जा सके।
इस भूमि पूजन को लेकर जितना विवाद होगा उतना ही राजनीतिक लाभ भाजपा के खाते में जाना तय है।
No comments:
Post a Comment