Saturday, 4 July 2020

लेह से लद्दाख की दूरी मात्र 250 km. है फिर भी पीएम मोदी ने गलावन घाटी तक पहुंचने का साहस नहीं दिखया

कम से कम उस जगह पीएम मोदी को पहुंचना चाहिए था जिस जमीन पर बीस भारतीय जवान शहीद हुए थे।

जब पीएम मोदी यह कह चुके है कि गलावन घाटी में कोई कब्जा नहीं हुआ है तो अपने सरजमीन में पहुंचने का साहस क्यों नहीं दिखाया है।

https://www.jansatta.com/national/fake-hospital-set-pm-modis-leh-visit-heres-need-know/1457507/

यह जानना जरूरी है कि क्या पीएम मोदी 11000 फीट की ऊंचाई तक पैदल पहुंचे थे, अगर पैदल गए होंगे तो उसका वीडियो को पीएम के द्वारा रिलीज करना चाहिए था।

बीजेपी आईटी सेल पीएम मोदी को अनर्गल रूप से महामंडित करने में लगे है जब कि पीएम मोदी के उस फर्जी फोटो की चर्चा नहीं किया जिसमें फोटो खिंचवाने के लिए अस्पताल का नाटक करना पड़ा था।

No comments:

Post a Comment