Tuesday, 14 July 2020

भाजपा के लिए चाल, चेहरा और चरित्र अब इतिहास की बातें है

कांग्रेस का ही देन है ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट और कांग्रेस ने ही इन्हे नेता बनया है और दोनों नेताए बीजेपी के भीख के आगे अपने जमीर को बेचने में लग गए, यह दोनों नेताओं ने जिस थाली में खाया उसी थाली में पिसाब कर दिया।

https://aajtak.intoday.in/story/sachin-pilot-deputy-cm-post-dismissed-congress-says-party-give-him-a-lot-a-short-age-1-1210031.html

दूसरी तरफ मोदी ने बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं के अस्तित्व को मिटा दिया है और अपने आगे किसी को नेता बनने नहीं दिया और यहां तक राजनाथ सिंह को किनारे लगा कर रखा हुआ है।

आज बीजेपी के नेता और मंत्रियों को मोदी और शाह ने सभी को विधवा बना कर रखा हुआ है। बीजेपी में मोदी के सामने सभी नेता और मंत्रियों की हैसियत केवल काठ के उल्लू जैसा है और सभी को तड़ीपार का खौफ 24X 7 लगा रहता है।

No comments:

Post a Comment