जब भाजपा का राजस्थान में हर दांव पेंच फेल हो गया तो मोदी सरकार को आगे आकर कमान थामना पड़ा और अपने गिरी हुई राजनीति को मूर्त रूप देने के लिए गवर्नर को बली का बकरा बना कर सामने खड़ा कर दिया ताकि जो भी विरोध पूरे देश में हो तो वो राज्यपाल के खिलाफ हो।
वरिष्ठ बीजेपी नेता वो गवर्नर को इस तरह से मोदी_शाह के द्वारा बली का बकरा बनाए जाने से एक बात साफ़ हो गई कि मोदी_शाह के सामने वरिष्ठ नेताओं की औकात एक पट्टा बंधे हुए कुत्ते से अधिक नहीं है।
भाजपा का लोकतंत्र से छत्तीस का आंकड़ा है उसका कारण उनके पिताश्री आरएसएस का सपना देश को हिन्दू राष्ट्र बनना है और यही कारण है आरएसएस constitution बदलना चाहते है और उसकी शुरवात संविधानिक संस्थानों और Judicary को डर और भय दिखाकर अपने कब्जे में करने की शुरवात कर चुके है।
No comments:
Post a Comment