उत्तर प्रदेश की सरकार काफी दिनों बाद होम आइसोलेशन पर गंभीरता दिखाने का काम किया है, जब कि दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार ने बहुत पहले से ही होम आइसोलेशन करके लगातार मरीजों को ठीक करने का काम किया है।
दिल्ली सरकार ने जिस गंभीरता से होम आइसोलेशन पर काम किया है उसके अच्छे परिणाम दिखने लगा है। अरविंद केजरीवाल ने मुफ़्त में उन सभी मरीजों को Oxymeter meter का प्रबंध करवा चुकें जो दिल्ली सरकार के द्वारा होम आइसोलेशन किया गया है।
यूपी में भी होम आइसोलेशन की बाते बड़े जोर शोर से योगी सरकार के द्वारा किया गया है और हर भाजपा शासित सरकार वादे में कोई कमी नहीं रखते है, जिस त्वरित गती से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में होम आइसोलेशन पर काम किया और साथ में आइसोलेशन के मरीजों को Oxymeter प्रबंध किया क्या उसी ढ़ंग और योगी सरकार इस संदर्भ में काम कर पायेगी, क्या जिले स्तर आइसोलेशन मरीजों को उतनी मात्रा में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति आइसोलेशन वाले मरीजों का देखभाल के लिए कर पाएंगे?
योगी सरकार ने जिस तरह से होम आइसोलेशन के मुद्दे को अचानक उछला उससे तो यह लगने लगा है कि प्रदेश सरकार के पास Covid dedicated hospital का घोर अभाव है और साथ में बेड की भी कमी है और शायद उसी कारण से होम आइसोलेशन के विषय को उछालने का काम कर रहे।
No comments:
Post a Comment