मोदी सरकार जब चीन के साथ लड़ने में बेहाल हो गए तो अपने कमियों और असफलता से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस के राजीव गांधी फाउंडेशन के पुराने फाइल से धूल हटाने का काम कर रहे है।
भाजपा की राजनीतिक मंसा है कि चीन के मामले में लोगो को सही जानकारी ना दिया जाए बल्कि इसके बदले कांग्रेस पर नए नए आरोप लगते रहो और बीजेपी आईटी सेल और गोदी मीडिया के सहारे कांग्रेस के उपर लगे आरोपों पर चर्चा जारी रखो।
सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि जिस भूमि पर 20 सेना के जवानों ने अपना शहादत दिया था आज उसी भूमि पर चीन की सेना तम्बू गाढ़े हुए है जिसे Sattelite तस्वीरों के जरिए देखा जा सकता है पर मोदी सरकार इन तस्वीरों से अपना पल्ला झाड़ने में लगे है।
मोदी सरकार को चीन के सामरिक शक्ति का अंदाजा है और चीन पाकिस्तान नहीं है यह भी वो अच्छे तरह से समझ रहे है तो भलाई इसमें है चीन से पंगा ना लिया जाए और कांग्रेस के खिलाफ आरोप का दौर को चालू रखा जाए।