Tuesday, 15 September 2020

झूठ बोलना पीएम मोदी के लिए बायें हाथ का खेल है, चुनाव के समय झूठ बोलने के फेरिस्ट बढ़ जाती है

जब कभी भी किसी भी राज्य में चुनाव नजदीक आने लगते है तब पीएम मोदी के झूठ बोलने और झूठे आश्वासन में एक तेजी देखने को मिलते है।

पीएम मोदी की विशेषता यह रही कि देश में जितने बडी समस्या आ जाए उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, भले ही देश के विपक्ष पार्टी देश के समस्यायों को लेकर जितना शोर मचा ले पर क्या मजाल है पीएम मोदी इस मामले में ट्स से मस होते हुए कभी भी नहीं दिखे।

https://khabar.ndtv.com/news/bihar/bihar-did-not-got-its-package-announced-by-pm-modi-reveals-in-rti-1667613

लॉक डॉउन पीरियड में जिस प्रकार अन्य प्रदेशों की तरह बिहार के अप्रवासी मजदूरों को परेशानी उठनी पड़ी यह देश के सभी लोगो ने ना केवल देखा बल्कि उनके पीड़ा का भी एहसास किया गया था उस समय पर मोदी सरकार यह कहकर झूठ बोलते दिखे कि मोदी सरकार और नीतीश सरकार मजदूरों के ट्रेन का किराया अदा कर रहे है जो बाद कोरा झूठ साबित हुआ।

राजनीतिक कारणों के वजह पीएम मोदी झूठ बोलने का काम करते है, वो अच्छी तरह से जानते है कि एक झूठ बोल दो और सारे देश के गंभीर मुद्दे छुप जाएगा क्यों की चर्चा झूठ पर चलता रहेगा।

No comments:

Post a Comment