Monday, 14 September 2020

बीजेपी और भक्तो का #JusticeforSSR हुआ फ्लॉप, मोदी सरकार अहम को बचाने के लिए रिया को किया अरेस्ट

रिया चक्रवर्ती के मामले को बीजेपी ने एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत शुरू किया था । सीबीआई और ईडी से जांच करने के बावजूद बीजेपी समर्थक #JusticeForSushant चलाकर रखने के बाद सीबीआई और ईडी के हाथ खाली है, क्या में ड्रग एंगल लगाकर रिया को बन्द कर देने पर सुशांत को क्या न्याय मिल जाएगा?

https://m.thewirehindi.com/article/sushant-death-case-rhea-chakraborty-indian-media-misogyny/139117

सुशांत के पिता के द्वारा दर्ज किए गए FIR में जितने भी आरोप एक महिला को प्रताड़ित करने के लिए लगाए गए थे वे सभी झूठे और बेबुनियाद साबित हो चुके है।

सीबीआई और ईडी द्वारा रिया से गहन पूछ - ताछ के बाद भी जांच एजेंसियों के पास ऐसे कोई सबूत हाथ में नहीं लगे जिससे सुशांत के मौत के कारणों का खुलासा हो सके।

सीबीआई और ईडी के जांच फेल होने के बाद मज़बूरी में गृहमंत्रालय को जबरिया ड्रग एंगल को लाना पड़ा ताकि रिया के गिरफ्तारी करके बीजेपी अपना पिट थपथपा सके।

जिस आत्मविश्वास के साथ रिया ने मोदी सरकार के तीन जांच एजेंसियों का सामना किया इसके लिए रिया को सलाम, बंगाली बाला ने जांच एजेंसी के दांत ख्ट्टे कर चुके है।

No comments:

Post a Comment