Wednesday, 2 September 2020

जब सीबीआई को सुशांत सिंह के हत्या के सबूत नहीं मिले तो बीजेपी के इशारे पर रिया के भाई को नारकोटिक में फंसाना चाहते है

जब सीबीआई खुद अपने हाथ इस बात के लिए हाथ खड़े कर चुके है कि सुशांत सिंह के हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है तो फिर किस कारण दुसासन के तरह चिर हरन में लगे है उससे यह बात साफ हो चुका है सीबीआई को गुप्त निर्देश देने के पीछे बीजेपी या गृह मंत्रालय के हाथ होने की संभावना लोगो के द्वारा  बताया जा रहा है।

https://www.aajtak.in/entertainment/news/story/sushant-case-cbi-states-no-evidents-on-actors-murder-yet-tmov-1122510-2020-09-01

दूसरी तरफ ईडी के हाथो में वे सबूत नहीं मिल सका है जिसमें सुशांत के परिवार द्वारा आरोप लगाया गया था कि रिया चक्रवर्ती ने कई करोड़ रुपए की सुशांत के खाते से निकाल कर अपने खाते में ट्रांसफर किया था।

भाजपा जब थक हार चुके है तब इतने गंभीर मुद्दे को एक दिशाहीन जांच के लिए Narcotic Control Bureau को काम पर लगा दिया है ताकि किसी तरह रिया के भाई को इस मामले में फंसाया जा सके और NCB ने इस बीच एक drug peddler को अरेस्ट करने में कामयाब हुए और यह भी कहा जा रहा उस drug peddler के साथ रिया के भाई का सम्बंध है।

क्या यह मान कर चला जाए कि उस ड्रग विक्रेता का पूरे मुंबई में केवल रिया के भाई ही एक ही ग्राहक है और मुंबई में किसी अभिनेता या अभिनेत्री ड्रग विक्रेता का कोई ग्राहक नहीं है। 

कुल मिलकर बीजेपी का एक एजेंडा है कि किसी तरह इस मामले को बिहार चुनाव तक खींचा जा सके।

No comments:

Post a Comment