Monday, 7 August 2017

चंडीगढ के छेडछाड वाले मामले मे भाजपा की नाक जितनी कटी है उतना तो चीन के धमकाने मे भी नही कटी थी

मोदी जी के प्रधान मन्त्री बनने के पहले उनके द्वरा की गई हर बात जुमला साबित हो चुकी है और प्रधान मन्त्री बनने के बाद उनके गार्डेन फ्रेश “बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान” भी जुमला साबित होते दिख गया है और वो भी हरियाना से जहां से इस अभियान की घोषणा की गई थी I

एक बात तो माननी ही पडेगी कि चंडीगढ मे हुए छेड-छाड मे भुक्त भोगी वर्णिका कुण्डु ने आद्भुत साहस का परिचय दिखाया है उसका नजिर वर्षो तक देश मे याद किया जायेगा और साथ मे चंडीगढ पुलिस द्वरा त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त लडकी को बचाने का जो काम किया है उसे भी याद किया जाना चाहिये I

इस बात को भी कोई इंकार इंकार नही कर सकता है कि हरियाना पुलिस ने जो खेल भाजपा के राजनीतिक दबाव मे आकर भुक्तभोगी के साथ खेला है उसे किसी भी हिसाब से माफ नही किया जा सकता है, खैर इस वजह से भाजपा का असल चाल चेहरा और चरित्र देश के सामने तो आया I

चंडीगढ वाले मामले के दूसरे दिन से मोदी जी के सारे गोदी मीडिया ने जिस ढंग से अपना केचुल छोडा है और भुक्तभोगी के साथ खडे दिखे मै तो क्या सारा देश हत्प्रभ हो गया है I

मोदी जी के प्रधान मन्त्री और तडीपार अमित शाह का भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा ने हद से ज्यादा दूसरे पार्टीयों से दागी और क्रिमिनल नेताओं का जो आयात शुरु किया है उससे उत्तर प्रदेश से क्राइम खत्म होने का नाम ही ले रही है और साथ मे पार्टी के चाल चेहरा और चरित्र क्राइम के गंगा मे डुबकी लगा रहा है I

चण्डीगढ वाले मामले के बाद मोदी जी द्वरा अपने नेता के खिलाफ को कोई न कर्रवाई करके उन्होने साफ तौर भाजपा के अन्य नेताओ के लडको को क्राइम करने की खुली छूट के साथ हौंसला बढाया है I बात साफ है कि भाजपा शासित राज्यों मे बीजेपी के नेता के लडके किसी भी घिन्नोनी काम कर जायें तो मोदीजी पर उंगली न उठाये I

http://www.nationaldastak.com/country-news/ias-virendra-kundu-facebook-post-on-allegedly-harassed-daughter/

No comments:

Post a Comment