Sunday, 13 August 2017

संघ और भाजपा को डाक्टर काफिल खान के हीरो बनने से लगी मिर्ची

गोरखपुर के अस्पताल के पुरे घटना क्रम को देखे तो यह बात बहुत साफ हो चुकी है कि सुबे के मुखिया योगी जी इस मामले से ज्यादा घबराये नजर आ रहे है उनका कुर्सी जाने का भय उनके सर पर चढ कर बोल रहा है, इन के भय के पिछे घटना के दुसरे ही दिन जिस ढंग से मोदी के अहम न्युज चैनेल जी न्युज की एंकरो ने खुब तबियत से योगी जी इस विषय को लेकर धोया है I

जी न्युज के एंकरो का यह धोने वाले मामला को हल्के मे नही लेना चाहिये कारण वे तो एच.एम.भी ही है और जी न्युज का मास्टार तो देश के प्रधान सेवक ही ठहरे, मोदी जी की करुणा से ही आज जोगी योगी जी बन गये है, प्रधान सेवक इन बच्चो की हत्याओ से इतने दुखी हो चुके है कि वो इस विषय पर एक भी ट्वीट करना उचित नही समझा I

एक मुस्लिम डाक्टर  काफिल खान बीअरडी अस्पताल और प्रदेश मे हीरो बन जाये तो संघी और भाजपा मे खुजली पैदा होना लाज्मी है, लगे हाथ सरकार ने उसे विभाग के मुखिया पद से न केवल हटाया है बल्कि फर्जी जांच करने पर तुले है I

भले ही Dr. खान को उनके विभाग से योगी जी ने हटा दिया हो पर उत्तर प्रदेश शासन कहने और समझाने मे नाकाम रही क्यों Dr. खान को उनके पद से हटाया गया, क्या यह हटाने का खेल संघ कार्यलय के निर्देशो के अनुसार हुआ है तो यह भी एक जांच का विषय बनता है I

जिस ढंग से सोशल मीडिया मे संघ और BJP IT Cell वाले Dr. खान की खिलाफत कर रहे है उतनी खिलाफत तो बी.अर.डी कालेज के ब्राहमण प्रधानाचार्य पर नही हो रही है, इससे संघ की मनुवादी सोच का खुलासा हुआ है I

देखा जाये तो किसी सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल के प्रबंधन की जिम्मेदारी उक्त कालेज के प्रधानाचार्य की होती है पर संघीय प्रशासक ने अपने मनुवादी सोच के कारण ब्राहमण प्रधानाचार्य को टारगेट नही किया और दुसरी जगह मुस्लिम समुदाये से ताल्लुक रखने वाले Dr. खान को केवले टारगेट ही नही किया बल्कि उनको सामाजिक रुप से बदनाम करने की संघी चेष्टा हुई I

वैसे एक पते की बात यह भी है कि देश के लोग जिसे महान कहें भाजपा और भक्त उस व्यक्ती की चरित्र हनन और बलात्कारी साबित करने मे लग जाते है, भक्तो की निगाह मे केवल झुठो के बादशा फेंकू चंद महराज ही महान है I

http://web.timesnowmobile.com/story?id=64547

No comments:

Post a Comment