Friday, 25 August 2017

क्या बाबा राम रहीम के साथ भाजपा ने विश्वासघात किया ?

कल भाजपा ने दिखा दिया कि चंद वोटो के लिये किसी प्रदेश को कैसे शमसान बनाया जा सकता,देखा जाये तो गुरमीत राम-रहीम के भक्तो ने जो भी ताण्डव हरियाणा मे दिखाये है वो कोई अचानक नही हुआ बल्कि एक सोची समझी रणनीति के तहत कार्य रुप दिया गया I

मेरा मानना यह है इस ताण्डव की रुप रेखा डेरा सच्चा सौदा के मठ मे एक या दो दिन मे नही तैयार के गई होगी,जिस संख्या मे भक्तो का जमवाडा कई दिनो से पंचकुला तथा अन्य जगहों मे देखने को मिला वे इस बात की पुस्टी करती है कि बाबा राम रहीम ने ऐसे ताण्डव की रुप रेखा महिनो पहले से बना चुके थे और यह बात भी निश्चित तौर पर कहने मे कोई संकोच नही होना चाहिये कि भाजपा की खट्टर सरकार इन रुप रेखाओं से भली भांति अवगत रहे होंगे I

भाजपा  के बडे नेताओ को हरियाणा के विधान सभा के चुनाव के पूर्व से ही बाबा राम रहीम के उपर चल रहे बलात्कार मुकदमे की हर जानकारी थी और उनको इस मुकदमे का स्टेटस रिपोर्ट भी पता था और भाजपा ने मोदी जी द्वरा केन्द्र मे सरकार के गठन के बाद एक रणनीति बनाई जिसमे हरियाणा के विधान सभा चुनाव के पूर्व बाबा गुरमीत सिंह के उपर बलात्कार के मुकदमे को लेकर मोदी जी का हवाला देते हुए बाबा राम रहीम को विश्वास मे लिया गया होगा ताकि उनके थोक मे उनके भक्तो का वोट मिल सके I

भाजपा अपने इस रणनीति मे सफल भी हुए और साथ मे भारी मतो के साथ सरकार भी बना ली पर बाबा गुरमीत सिंह का क्या हुआ सिवाये स्वच्छ भारत के अभियान को लेकर मोदी जी तथा अन्य हरियाणा के बडे नेताओ के साथ कुछ फोटो खिचवा लिये, बाबा जी इस मुगालते मे रहे होंगे कि जब भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह सीबीआई कोर्ट से हर दिन के लिये मुक्त हो सकते है तो वो क्यो नही हो सकते है I

खैर भाजपा बाबा गुरमीत सिंह के प्रति खुब वफादारी दिखया है भले ही वे कोर्ट को मैनेज करने मे असफल रहे पर उनके भक्तो को पंचकुला मे बडे तादाद मे जमा होने तथा बाद मे भयंकर ताण्डव करने का बडा अवसर प्रदान किया और बोनस के रुप मे एक बलात्कारी बाबा को कोर्ट के फैसला आने के बाद हेलिकाप्टर के जरिये टेम्पोरेरी जेल मे पंहुचाने मे सफल रहे I

हरियाणा मे हुए तीन बडे घटनाओ के बाद मुख्य मन्त्री श्री मनोहर लाल खट्टर के पद मे बने रहने पर श्री राजनाथ सिंह की वो बात ताजा हो जाती है जिसमे उन्होने कहा था कि भाजपा मे इस्तीफे की कोई कोई परम्परा है नही चाहे नेता दोषी क्यो न हो I

http://www.jansatta.com/rajya/haryana/gurmeet-ram-rahim-singh-convicted-in-morgue-dead-bodies-their-phones-ringing-through-night/413409/?utm_source=izooto&utm_medium=push_notification&utm_campaign=browser_push&utm_content=&utm_term=



https://www.facebook.com/NDTVIndia/videos/10156727399682715/

No comments:

Post a Comment