Tuesday, 26 February 2019

पाक अधिकृत कश्मीर मे हवाई हमले की पठकथा पुलवामा के आतंकवादी हमले के पहले लिखा जा चुका था

चौकीदार की राजनीति कोइ Rocket science नही है जो समझी नही जा सकती है, जब वे गुजरात के मुख्यमत्री थे तब चुनाव जीतने के लिये चुनाव पूर्व कई कारनामे किया करते थे जिससे वो सुगमता से चुनाव जीत सके और वायु सेना के हवाई हमले को इसी कडी मे देखा जाना चाहिये ।

https://www.boltahindustan.in/bh-news/pankhuri-pathak-warns-trolls-before-labeling-anti-national/?fbclid=IwAR2D-1wnRNiyxskWBMLuPOi28e5FNt3QRB9-DFZSsSp6xYHvYaX605ofe8I

आगामी चुनाव को लेकर प्रधान सेवक और उनके गुर्गे तडीपार के होश तब उड गये जब उत्तर प्रदेश मे अखिलेश यादव और बहन मायावती ने राजनीतिक गठबंधन का ऐलान किया और दूसरी तरफ कांग्रेस ने राफैल सौदेबाजी मे लम्बी हेरा-फेरी को लेकर जिस ढंग से देश मे घुम-घुम कर इस मुद्दे को उछालने काम किया और साथ मे चौकीदार जेपीसी के गठन से भागते रहे ।

जब चारो तरफ से चौकीदार घिर गये तब उन्हेने पुलवामा के आतंकवादी हमले पर फोकस किया और पुलवामा घटना को अंजाम देने के चक्कर मे कई विषयों को जान बूझकर नजर अन्दाज करना पडा, जिस घटना के कारण 45 सीआरपीएफ के जवानो को शहीद होना पडा पर दुर्भाग्यवश मोदी सरकार ने भारी विफलता पर बिना जांच के सन्नाटा खींच कर बैठ गये ।

चौकीदार पुलवामा के विफलता को छुपाने के चक्कर मे जबरियन रात मे वायु सेना द्वरा हवाई हमला करवाया ताकि वो खुद को देश मे Hero के रुप मे स्थापित कर सके और चौकीदार के इस हीरोपंती मे गोदी न्यूज चैनेल्स की अहम भूमिका रही जिन्होने Studio मे ही बैठ कर 300 लोगो के मरने की गिनती भी पुरी कर चुके थे ।



अगर हवाई हमले से विशेष फर्क नही पडा तो आगे चलकर पाकिस्तान के साथ एक Friendly war चौकीदार चुनाव के मद्दे नजर खेल सकते है ।

No comments:

Post a Comment