विदेशो मे भारत की
प्रसिद्धि किसी विषय पर भले न हो पर भारत फेक न्यूज ( झूठी खबरो) के कारण विदेश मे
प्रसिद्ध हो चुका है, जिस प्रकार PMO हर लोकतान्त्रीक
संस्थानो पर दबाव बनाकर रखते है ठिक उसी प्रकार बीजेपी आईटी सेल देश के मीडिया
हाउस पर दबाव बनाकर झूठी खबरो (फेक न्यूज ) की चलन को भारत मे बढाने का काम किया
है |
पुलवामा मे खुफिया
जानकारी के अभाव के कारण सीआरपीएफ के 45 जवानो की जबरीयन अपनी जान गवांनी पडी और
दूसरी तरफ आईबी द्वरा जानकारी दिये जाने के बावजूद भी मोदी सरकार ने उक्त चेतावानी
को किन कारणो से नजर अन्दाज किया वो भी आम जनता के समझ के परे है |
https://www.24viralpage.com/indian-media-busted/?fbclid=IwAR3bAOQG1w3cn3H5kqbHo7Wv5y51KFtZFn_7Dh2UNTXV2H3LbDle8uBiVqA
सारकार के इस
किर-किरी को धूमिल करने के लिये बीजेपी आईटी सेल द्वरा संचालित न्यूज चैनेलो ने देश
मे इस घटना को लेकर भावनात्मक ज्वार पैदा करने मे सफल हुए, अब जब कि शहादत हुए जवानो की
अंतिम क्रिया पुरी हो चुकी है तब भी गोदी मीडिया आईटी सेल के दबाव मे आकर नये- नये
स्टोरी चलाने मे लगे है |
उसी कडी मे गोदी मीडिया 18 फरवरी को एक फ़र्ज़ी
फोटोशोप की तस्वीर को वायरल करके ये दवा किया कि भारतीय सेना 17 फरवरी की देर रात
सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर के पिंगलान मे आतंकवादी के
साथ मुटभेड मे जैश-ए-मोहम्मद संगठन का वो मास्टरमाइंड है जिसने पुलवामा में हमला
करवाया था उसे. मीडिया जो जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कामरान को मुठभेड़ में मार
गिराने का दावा कर रही है ।
जब कि भारतीय सेना ने मरे हुए आतंकवादी को जैश-ए- मोहम्मद के कमंडर कामरान के मौत की
अधिकारिक पुष्ठी नही की है पर फिर भी भरतीय मीडिया ने मोदी की छवि सुधारने के लिये
पुलवामा के घटना को लेकर बदला लेने की बात कर रहे है ।
No comments:
Post a Comment