Friday, 22 February 2019

चौकीदार का बहुरुपीया रुप देश और विदेश के लोगो ने आखिर देख ही लिया

पुलवामा मे आतंकवादी हमले के एक सप्ताह बाद काग्रेस ने जिस तरह से चौकीदार पर पुलवामा मे शहीद हुए जवानो के मृत्यु वाले दिन उनके फिल्मी शुटींग को लेकर सर्जीकल स्ट्राइक किया है उससे एक तरफ पीएम मोदी मानविक संवेदनशिलता का पोल खोल कर रख दिया है और दूसरी तरफ पुरे विश्व भर मे चौकीदार की किर-कीरी हुई है उसका खामियाजा देश के प्रधान सेवक को ही उठानी पडेगी ।

https://www.bbc.com/hindi/india-47328056?ocid=wshindi.chat-apps.in-app-msg.whatsapp.trial.link1_.auin&fbclid=IwAR3-sYe1uqold8MFvo7k_x8gWedycTJlvAj8PRZar9Qlq9nsaAPqgkfc0i4

https://www.jansatta.com/trending-news/aap-congress-and-social-media-users-trolling-pm-narendra-modi-for-shooting-in-jim-corbett-park-on-jammu-and-kashmir-pulwama-awantipora-terror-attack-day/921693/?fbclid=IwAR18NF39r6TBdFUVjjhXojZ7Sig6cBiCUdooBNX07HtvK489pYbqVTKooUI

कांग्रेस ने गुरुवार के दिन अपने प्रेस वार्ता मे मोदी की अमानविय चरित्र का पर्दाफास का पूर्ण विविरण दिया जिससे चौकीदार के बहुरुपीया रुप को देश के लोगो के सामने आ गया है । भले ही कांग्रेस के प्रेस वार्ता के बाद मोदी के कैबिनेट मन्त्री रविशकर प्रसाद पलटवार करने के नियत से कांग्रेस के खिलाफ बहुत कुछ बोल गये पर पीएम मोदी द्वरा “डिस्कवरी चैनल” की एक शूटिंग में “अभिनय” करने वाली बात पर चुप्पी साधे रहे ।

जब रवि शंकर प्रसाद का मोदी के बचाव से कोई फर्क नही पडा तो भाजपा ने अपने “सी ग्रेड” प्रवक्ता सम्बित पात्रा को दोबारा प्रेस वार्ता के लिये पिछले दिन उतारा जो मोदी के मन्त्री मण्डल मे न होने के बावजूद पीएम मोदी और सरकार के बचाव मे तरफ से फेकम–फेंक करते दिखे पर मोदी की उत्साह से भरा शूटिंग वाले बात पर एक शब्द भी नही बोले ।

दोनो भाजपा नेता अपने –अपने प्रेस वार्ता मे उन बातो से किनारा करते रहे जिसमे, NSA, और गृह मंत्री की विफलता क्यों स्वीकार नहीं कर रहे है? इतना RDX देश मे आया कहां से? जैश के हमले से 48 घंटे पहले के वीडियो को नज़रअंदाज कैसे कर दिया?

मोदी सरकार और गृह मंत्रालय ने CRPF को हवाई मार्ग से जाने के निवेदन को क्यों खारिज किया? मोदी सरकार के 56 महीनों में 488 जवान शहीद कैसे हो गए? कैसे आतंकवादी इतने बडे पैमाने मे भारत आने मे सफल हो रहे है और क्यों चुनाव पूर्व इतने बडे घटना को होने दिया गया ।

No comments:

Post a Comment