मोदी सरकार के मंत्रियो से लेकर यूपी के भाजपा के एमएलए अपने ही प्रदेश के लोगो को आंतकवादी कहना क्या उचित है। प्रदेश की भाजपा सरकार पुलिस बल का भय दिखाकर गाजीपुर बोर्डर से किसानों को भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर गाजीपुर बोर्डर से हटाना चाहते थे जब कि उक्त स्थल में किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।
https://www.facebook.com/108152721122127/videos/407257987012215/
एक तरफ पीएम मोदी लाल किले के प्राचीर से गणतंत्र दिवस मना रहे थे और दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने किसान ट्रैक्टर परेड को लाल किले तक किस रणनीति के तहत पहुंचने दिया इस बात पर दिल्ली पुलिस क्यों मौन है।
गाजीपुर बोर्डर पर जिस तरह से यूपी के शासन ने पुलिस बल का प्रयोग करके जगह खाली करवाने की कोशिश किया है उससे यह बात साबित हो गया है कि भाजपा सरकार ने संविधान का घोर अवहेलना किया है।
No comments:
Post a Comment