Thursday, 21 January 2021

तांडव वेब सीरीज पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान पर अर्नब गोस्वामी के वॉट्सएप लीक पर खिंचा सन्नाटा, पर क्यो?

सुप्रीम कोर्ट ने वेब सीरीज तांडव पर संज्ञान लिया नोटिस भेजा, इस बात से पता चल रहा है कि मोदी सरकार अर्णव गोस्वामी के वॉट्सएप लीक के मामले को दबाने में लगे है।

लोग पहले से मान रहे थे कि मोदी सरकार के गठन के बाद से देश के शीर्ष अदालत को रंगा और बिल्ला ने घुटनों पर ला दिया है और तांडव को सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान में लेकर नोटिस भेजने का यही मतलब निकाला जाना चाहिए कि उच्चतम न्यायालय की बागडोर अब पीएमओ के हाथों जा चुकी है।

अर्नब गोस्वामी के वॉट्सएप लीक के बाद न्यायपालिका के जजो को खरीदे जाने वाले चैट के सामने आने पर तथा देश के गंभीर और अति गोपनीय विषयों की सूचना को लीक किए जाने पर अगर उच्चतम न्यायायलय ने संज्ञान डर और भय के कारण नहीं लिया है तो ऐसे सुप्रीम कोर्ट को तत्काल भांग करके   पीएम कार्यलय में स्थानांतरण कर दिया जाना चाहिए।

कहते है कि नाम बड़े पर दर्शन छोटे और वही हाल शीर्ष अदालत की हो चुकी है ऐसा लोगो का मानना है।

No comments:

Post a Comment