अगर नीचे दिए गए लिंक के रिपोर्ट को समझे तो कांग्रेस और बाम दलो का एक साथ बंगाल के चुनाव लडना निश्चित रूप भाजपा के बंगाल चुनाव में 200 सीट पाने के सपने पर निश्चित रूप से पानी फिरने वाला है।
https://www.firstpost.com/india/bengal-polls-2021-jatin-prasada-slams-tmc-bjp-for-ego-battles-says-only-congress-committed-to-protect-states-culture-9234781.html/amp?__twitter_impression=true
पिछले लोकसभा के चुनाव में भाजपा के जो भी सीट अधिक मिले थे उसका मूल कारण बाम दलों के 25% वोट शेयर और कांग्रेस के 5% वोट शेयर भाजपा के झोली में जाने के कारण से हुआ था।
गौरतलब है कि लोकसभा का चुनाव में वोटिंग पैटर्न विधानसभा के चुनाव से सम्पूर्ण भिन्न होता है और विधानसभा का चुनाव प्रदेश को ध्यान में रखकर किया जाता है।
आने वाले समय में टीएमसी, कांग्रेस और वाम दल अपने वोट प्रतिशत को बनाए रखने में कामयाब हो जाते है तो भाजपा का वोट शेयर घटना तय है पर इस राजनीतिक विश्लेषण में ईवीएम को अलग रख कर किया गया है।
No comments:
Post a Comment