Thursday, 21 January 2021

अर्नब गोस्वामी के वॉट्सएप लीक में न्यायाधीशों के खरीद फरोख्त की बात सामने आने पर सुप्रीम कोर्ट खुद संज्ञान लेने से डर रहे है

अर्नव का आज के समय मे कोई कुछ नही बिगाड़ सकता सीबीआई ED NIA उसकी जेब मे है और उसका मूल कारण जो राहुल गांधी ने यह खुलासा कर दिया है अर्णव के वॉट्सएप लीक में सूचना देने वाले प्रधानमंत्री या रक्षा मंत्री या गृह मंत्री या NIA का हाथ हो सकता है।

जब इतने लोग खुद इस लीक में सम्मलित हो सकते है तो क्यों NIA इस देशद्रोही अर्णव के वॉट्सएप लीक की जांच करेंगे। इस लीक की जांच तभी संभव हो सकता जब देश का उच्चतम न्यायालय की देख रेख में जांच को पूरा किया जाय।

यह भी जगजाहिर है कि देश का शीर्ष अदालत ने उन सभी मामलों को सुनना नही चाहते है जो मोदी सरकार के खिलाफ याचिका दायर किया गया है और इस कारण सुप्रीम कोर्ट की गरिमा खतम होने के कगार पर आ पहुंचा है।

अर्नब गोस्वामी के वॉट्सएप लीक में न्यायाधीश को खरीदने की बात का खुलासा हुआ है पर सुप्रीम कोर्ट की हिम्मत नहीं है कि इन बातों का खुद संज्ञान लेकर अर्णव पर मुकदमा चला सके।

No comments:

Post a Comment