पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग के जरिए बिहार के चुनाव के दौरान इस मामले को लेकर हल्ला मचाने से भाजपा को कोई फायदा बिहार के चुनाव में होता नहीं दिख रहा है।
देश को सुरक्षित हाथों में कहने वाले भाजपा मैच फिक्सिंग बयान के जरिए खुद अपने को एक्सपोज कर चुके है। मोदी सरकार आज तक यह नहीं कह सके कि पुलवामा में 300 kg. आरडीएक्स किस रास्ते से पुलवामा तक पहुंचा था और इतने भारी मात्रा में आरडीएक्स को पहुंचाने के लिए किस सरकारी अमला ने आतंकवादियों को मदद किया था।
मोदी सरकार आज तक इस बात का खुलासा नहीं कर पाएं है पुलवामा के आतंकवादी हमले का आईबी रिपोर्ट होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना को किसके इशारे पर नजरंदाज किया गया।
साल भर बीतने के बाद भी आजतक मोदी सरकार किसी भी एक आतंकवादी को क्यों सजा नहीं दिला सके, जब कि जिन लोगो को इस मामले में गिरफ्तारी किया गया था वो सभी जमानत पर छूट चुके है और समय बीतने के साथ साथ सभी आरोपी बेदाग छूट जाएंगे।
No comments:
Post a Comment