बिहार में दो सत्र के चुनाव अभी बाकी है पर एक बात साफ हो चुकी है जदयू और भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दे ना होने के कारण दोनों पार्टियां आरजेडी के मुखिया तेजस्वी यादव के आगे बौने दिख रहे है।
https://www.jansatta.com/national/bjp-nda-pm-narendra-modi-trolled-by-social-media-users-on-his-nature-love-with-parrots-in-kevadiya-jungle-safari/1558492/
जिस प्रकार से तेजस्वी यादव के रैलियों में भीड़ उमड़ रहा है उससे तो भाजपा के ट्रंप कार्ड पीएम मोदी के तोते उड़ते हुए दिख रहा है और यही कारण भाजपा के मुखिया तोते को हाथ में लिए बैठे है।
बिहार के चुनाव में लोगो को दिखाने के एनडीए मैदान में पर लोजपा के चिराग पासवान को अलग थलग करके भाजपा एनडीए का विभाजन कर दिया है। इस चुनाव में भाजपा दोहरी राजनीति खेलने में लगे हुए है।
भाजपा अपने राजनीतिक ड्रामेबाजी के जरिए नीतीश कुमार के वोट बैंक में ही सेंदमारी करने में लगे हुए है तभी चिराग पासवान को जदयू के उम्मीदवारों के खिलाफ उतारे है।
भाजपा की रणनीति यह है किसी भी तरह से नीतीश कुमार से सीएम पद को छीना जाए और यह तभी संभव है जब जदयू का आंकड़ा भाजपा से कम रहे और इसी कारण भाजपा अपने वोट शेयर को चिराग पासवान के खाते में ट्रांसफर करने में लगे है।
No comments:
Post a Comment