Thursday, 29 October 2020

पुलवामा को लेकर बिहार चुनाव के समय पाकिस्तान के मंत्री के द्वारा बयानबाजी भाजपा की सोची समझी रणनीति है

जब बिहार का चुनाव भाजपा और जदयू के हाथ से जाते दिख रहा है तब भाजपा पुलवामा के घटना को दोबारा याद दिलाने के लिए पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री फवाद चौधरी से पाकिस्तान के सदन में यह कहलाया है पुलवामा की घटना को पाकिस्तान सरकार ने कराया है।

पुलवामा के घटना को घटित हुए कई साल हो चुके है, क्या कारण है बिहार के चुनाव के समय ही पाकिस्तान के मंत्री को इस प्रकार के खुलासा करना पड़ा ताकि बिहार के जनता का ध्यान भाजपा बेरोजगारी से पाकिस्तान पर केन्द्रित किया जा सके।

विश्व के सबसे धनी पार्टी भाजपा जब अरबों रुपए बिहार के चुनाव में बहा सकते है, जब भाजपा सत्ता बदलने के खेल में एमएलए के खरीद फरोख्त में अरबों रुपए के बोली लगा सकते है तब पाकिस्तान में बैठे किसी मंत्री को इस प्रकार के बयान बाजी के लिए कितने करोड़ रुपए भेजना कौन सी बड़ी बात है।

No comments:

Post a Comment