Wednesday, 17 January 2018

मन्द बुद्दि वाले मोदे जी ने हज सब्सिडी बन्द करके इण्डियन ऐयर लाइंस के पैरो मे चला दी कुल्हाडी, जाने हज सब्सिडी का सच

देश का बडा दुर्भाग्य है कि देश के लोगो ने एक ऐसे प्रधान मन्त्री का चयन किया है जिसकी दूरदर्शिता मामले मे ज्ञIन शून्य है और दुसरी तरफ उनके भीतर मुस्लिम समाज के लोगो के प्रति क्रुरता और घ्रिणा कुट-कुट कर भरा हुआ और क्यों न हो, जिस आर.एस.एस से उन्होने ऐ.बी.सी.डी सिखा है, जिनकी मादरी जुवान मुस्लिम घ्रिणा ही है I

आगामी समय पर होने वाले कुछ राज्यो के विधानसभा के चुनाव को ध्यान मे रखकर प्रधान सेवक ने अपने को कट्टर हिन्दु साबित करने के चक्कर मे मुस्लिम समाज पर दिये जाने वाले हज सब्सिडी को तत्काल और सम्पूर्ण रुप से बन्द करने का फैसला ले चुके भी है और दुसरी तरफ अगले साल 2019 के जनवरी महिने मे इलाहाबाद होने वाले अर्ध कुम्भ मेले पर 2019 के लोकसभा के चुनाव को ध्यान मे रखकर लम्बे खर्च की तैयारी शुरु कर चुके है I

https://hindi.news18.com/news/delhi/what-is-the-truth-of-haj-subsidy-1236556.html

मजे की बात यह है कि हज सब्सिडी बंद करने के बावजूद 1.79 लाख मुस्लिम लोग हज करने से पिछे नही हटे है, यह खुलासा मोदी सरकार के मन्त्री मुक्तार अब्बास नकवी ने ही किया है I

वैसे देखा जाये तो प्रधान मन्त्री ने एक पत्थर से दो शिकार करने की कोशिश की है, एक तरफ हज सब्सिडी को बन्द करना और दुसरी तरफ केन्द्र की ‘ऐयर इण्डिया’ का भट्टा बैठा कर इन्डियन ऐयर लाइंस को कौडी के दाम पर अम्बानी या अडानी के हाथो मे बेचना I

समझने वाली बात यह है सरकार अभी तक हज पर सब्सिडी देती तो थी पर उनके उपर यह अंकुश भी बना था कि वे किसी भी विदेशी विमान से हज के लिये नही जा सकते है, अगर जाना है तो ऐयर इण्डिया के विमान से ही जाना पडेगा, उधर ऐयर इण्डिया हज के दौरान अपने टिकट के मूल्यो पर जबरद्स्त बडा-चढा कर वसूल किया करती रही I



सब्सिडी के खत्म हो जाने के बाद आने वाले समय मे विदेशी ऐयर लाइंस कम्पनियां भी पुर–जोर कोशिश करेगी कि अपने टिकटो मे कुछ छूट देकर सभी हज करने वाले को अपने पाले मे डाले, और दुसरी तरफ मोदी सरकार हज करने वाले को जबरियन ऐयर इण्डिया मे सफर नही करा सकती है, इन्ही बातो से पता चलता है कि मोदी जी की दुरदर्शिता मे भारी कमी को दर्शाति है I

No comments:

Post a Comment