देश की अर्थ व्यवस्था को पुरे दम से दिमक की तरह चट जाने के बाद देश के प्रधान सेवक को सिंगल ब्राण्ड रिटेल और निर्माण मे सीधे 100 फिसदी विदेशी निवेश के मामले मे एक जोरदार सपना आया और उसे ठिक आम बजट से पहले आनन फानन मे अपने चेले-चापड़ मन्त्रीयो को लेकर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ.डी.आई) नीति मे फेर बदल कर के सिंगल ब्राण्ड रिटेल ट्रेड और निर्माण मे ऑटो मैटिक रुट से 100 फिसदी की अनुमति दे दी है I
सोचने वाली बात यह है जिस देश की अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है, उस देश मे विदेशी कम्पनी क्यो अपना पैसा लगायेगी, इसके पहले भी तो देश मे विदेशी निवेश हुआ होग,उससे देश की कितनी प्रगति हुई I
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=829933677213399&set=gm.1622442807799261&type=3
सिंगल ब्राण्ड रिटेल मे 100 फिसदी विदेशी निवेश की अनुमति के बाद यह बात साफ हो चुकी है कि सरकार चलाने की कला केवल और केवल कांग्रेस के गम्भीर राजनीतिक सोच और अनुभव मे ही थी, वहीं भाजपा और मोदी जी अपने कार्यकाल मे अपनी गम्भीर सोच को दिखा न सके I
यह बात अलग है कि मोदी जी अपनी कमियों और अल्प ज्ञान को छुपाने के लिये भले यह कहते रहे कि 70 वर्षो मे कांग्रेस ने किया क्या है, जब कि जिस मीडिया के बल पर मोदी जी फुल-पसर रहे है वे भी कांग्रेस की देन है I
जिन–जिन अनगिनत प्रक्लपो और योजनाओं पर भाजपा और मोदी जी ने विपक्ष मे रहते हुए कांग्रेस की सरकार को अपनी मन्द बुद्दि और अनुभवहिनता के कारण से घेरा था आज कांग्रेस के उसी गम्भीर अनुभव को कॉपी पेस्ट करने या नकल उतारने मे ही लगे है I
वैसे भी लोग यह मानते है कि नकल के लिये अक्ल की जरुरत होती है पर मोदी जी के अल्प Eduucation के कारण नकल किये गये सभी विषय पिटने लगे है,चाहे व जीएसटी हो या आधार, पर मोदी सरकार थोडी चालाकी यह करते रहे कि कांग्रेस के जमाने मे अधिकांश चलाये गये कई विषयों के नाम बदले की हेरा-फेरी की I
देश का बडा दुर्भाग्य होगा अगर मोदी जी 2019 का चुनाव मुख्य चुनाव आयोग और ईवीएम की हेरा-फेरी कर दोबारा सरकार गठित कर लेते है, वैसे अगर यह होता है तो समझे कि बन्दर के हाथ मे दो बार तलवार थमाने जैसा होगा I
No comments:
Post a Comment