मीडिया द्वरा हनीप्रित के चरित्रहनन के पिछे क्या भाजपा या आर.एस.एस
आजतक देश की जनता यह समझ नही पाई क्यों अचानक गोदी/ संघी मीडिया बाबा राम रहीम के खिलाफ कोर्ट के द्वारा बलात्कार की सजा सुनाने के बाद बाबा पर हमलावार हो गई है, बाबा के साथ जोडकर जिस तरह से गोदी मीडिया ने बाबा के तथाकथित बेटी हनीप्रित के खिलाफ चरित्रहनन का महायज्ञ शुरु किया हुआ है उससे तो साफ पता चल रहा है कि सभी संघी मीडिया द्वरा प्रत्येक दिन प्रसारण के पिछे गहरी राजनीति और साजीस से प्रेरित है I
ध्यान देने वाली बात यह है कि गोदी मीडिया के खोजी पत्रकार जिस ढंग से बाबा और गुरप्रित के नये–नये कारनामो के पर्दाफाश कर रहे है मानो वे सभी पत्रकार मोहन जोदडो के खोदाई से उनके कारनामो को निकाल कर ला रहे हो I जब तक बाबा राम रहीम के मुकदमे का फैसला नही आया और सजा नही सुनाई गई थी तब तक भाजपा और गोदी मीडिया बाबा के लिये कसिदे पढने मे कोई कमी नही रक्खे I
अब समझने की बात यह है कि आखिर हनप्रित ने संघी मीडिया के किस छेद मे तिखी मिर्ची डाल दिया है जो गोदी मीडिया एक स्वर मे एक महिला के चरित्र हनन पर लग गये है, आखिर गोदी मीडिया का व्यवहार विदेशी कुत्ते के तरह क्यों होता जा रहा है I
गोदी मीडिया कहें या संघी मीडिया सभी जानते है कि ऐसे मीडिया भाजपा के पट्टे से बन्धे हुए है और कोई भी शक्स महिला हो या पुरुष भाजपा के खिलाफ बोलेगा या लिखेगा तो उनकी प्रभु भक्ती सर चढ कर बोलने लगती है, हनीप्रित के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है I
गौरतलब है कि यही वही हनीप्रित थी जिसने एक बलात्कार के कैदी बाबा राम रहीम के साथ केन्द्र और हरियाणा सरकार के हरी झंडी दिखाने के बाद हेलिकाप्टर पर चढकर बाबा को जेल तक छोडने चली गई और देश मे यह पहला मौका मोदी सरकार ने एक आम महिला को एक कैदी के साथ हेलिकाप्टर मे घुमने का अवसर प्रदान किया I
भाजपा और मोदी जी को गुस्सा हनीप्रित पर तब आया जब इस महिला ने दुसरे ही दिन यह हल्ला मचा दिया की हरियाणा के विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा और बाबा मे सांठ-गांठ यह हुई थी कि भाजपा बाबा के मुकदमे को रफा-दफा कर देगा और इसी कारण बाबा भाजपा के पक्ष खुब चुनाव प्रचार ही नही बल्कि जीत दिलाई और संघी मीडिया का गुस्सा गुरप्रित के इस खुलासे के लिये बना हुआ है I
No comments:
Post a Comment