Thursday, 14 September 2017

आम जनता के टैक्स के पैसो से पूंजिपती उठायेंगे बुलेट ट्रेन का मजा

गुजरात के आने वाले विधान सभा चुनाव को ध्यान मे रखकर पी एम मोदी ने गुजरात के वोटरो को खुब लुभाने की कोशिश मे कोई कसर नही छोडी है, कैसे एक बुलेट ट्रेन नामक झूनाझुना गुजरात के आम जनता के लिये काम आने वाला है यह बात तो लोगो के समझ से परे है I.

देखने और समझने वाली बात यह है बुलेट ट्रेन को मुंबई से अहमदाबाद तक चलनी है और मुंबई को देश की अर्थिक राजधानी समझे जाने के वावजूद भी बुलेट ट्रेन का शिलान्यास अहमदाबाद मे कराने के पिछे की राजनीति कोई राकेट साइंस नही है जिसे समझने के लिये अलग से समझदारी की जरुरत है I

जिस ढंग से पीएम मोदी ने जापान के प्रधान मन्त्री शिंजो एबे को लेकर रोड शो किया और साथ मे गुजरात के सडको से लेकर मस्जिद तक घुमा डाला उससे तो एक बात साफ हो चुकी है कि मोदी जी गुजरात के चुनाव को लेकर अधिक चिंतित है, जापान के प्रधान मन्त्री शिंजो एबे को अभी तक पता ही नही कि उनका इस्तेमाल बुलेट ट्रेन के लिये नही बल्कि गुजरात के विधान सभा चुनाव के लिये हो रहा है I

कोई मोदी जी से यह पुछे कि गुजरात मे शुरु होने वाले उस मेट्रो ट्रेन का क्या हुआ जिसकी शिलन्यास मोदी जी गुजरात के मुख्य मन्त्री रहते हुये हुआ था और उस तथाकथित मेट्रो ट्रेन के लिये क्या बजट निर्धारित की गई थी और इतने वर्षो के बीतने के बाद उसका बजट कहां तक पहुंचा है I

मोदी जी गुजरात को लेकर अपनी चिंता को जग जाहिर तो कर ही चुके है पर साथ मे अपने Make In India को फिर से जुमले मे परिर्वतित कर दिया है, यह तो निश्चित है कि बुलेट ट्रेन का निर्माण भारत मे तो होने से रहा पर एक बात तो तय है कि बुलेट ट्रेन आम जनता को चढना तो दूर देखने को भी नसीब होने वाला नही हैI

पर मजेदार बात यह है कि इस बुलेट्रे के लिये जो भी भुगतान भारत सरकार जापानी सरकार को चुकायेगी वह सब ही आम जनता के द्वरा टैक्स के पैसे ही होंगे और क्या पता भारत सरकार सेज के जरिये आम जनता के जेब से वसूली का मन बना ले I

https://openkhabar.com/midia-ki-besharmi-bulet-train-ke-aage-kuch-nhi-dikh-rha-hai/?utm_source=social&utm_medium=push

No comments:

Post a Comment