इसमे कोइ शर्म और संकोच की बात नही कि पिछले लोकसभा के चुनाव मे भाजपा के मुखिया ने जो धन बल का नाजारा देश को दिखया था उसे आज तक देश की जनता भूली नही है, मूलत देखा जाये इतना महंगा चुनाव देश मे पहले कभी हुआ न होगा जिस कारण मोदी जी दिल्ली की केन्द्र सरकार मे काबिज हुए I
भाजपा का धन बल का सिल-सीला बादस्तुर पिछले राज्यो के विधान सभा के चुनाव मे भी देखने को मिले, जिस राज्य मे घी सीधी उंगली (ईवीएम) से निकली वहां तो ठिक था परन्तु गोआ और मणीपुर जैसे राज्यो मे धन बल के बुते से राज्यों को कब्जा किया I
आने वाले राष्ट्रपति के चुनाव मे भी मोदी जी धन बल के प्रयोग करने मे कोई कंजूसी नही कर रहे है और मोदी जी को पता है कि विपक्ष से समर्थन के लिये किस उंगली का प्रयोग करना है, भाई, एक बात तो साफ है कि जिस ओपोजिसन पार्टी भाजपा के विरोध मे पूर्व चुनाव लड़ चुकें है उन्हे अचानक राष्ट्रपति के चुनाव मे मोदी जी के साथ Love at first sight तो हुआ न होगा I
कुछ विपक्ष दल जो भाजपा के उम्मीदवार के लिये शिर्ष आसन पर है उस आसन के पिछे भी जरुर कुछ गुप्त समझौते या पैकेज डील की बात हुई होगी युंही ऐसे दल नागीन डांस करने के लिये तैयार न हुए होंगे I
अब बिहार के मुख्य मन्त्री श्री नीतीश कुमार को ही लेलें तो इन महाशय ने भाजपा के साथ अच्छी चल रहे सरकार को इस बात के लिये गिरा दिया क्यों कि भाजपा ने गलती से मोदी जी को पिछले लोक सभा के चुनाव के लिये प्रधान मन्त्री का दावेदार घोषित कर दिया, श्री कुमार तो ऐसे तिंगे जैसे भाजपा ने मोदी नामक किसी साण्ड को उनके पिछे छोड दिया हो I
कभी यही नीतीश कुमार भाजपा और संघ से इतने चिढ गये थे कि उन्होने संघ मुक्त भारत का नारा दे डाला, अब तो श्री कुमार ही कह सकते है कि भाजपा या मोदी जी के साथ कौनसा पैकेज डील हुई जिस कारण एक संघी श्री रामनाथ कोविन्द के लिये उन्हे घुटने टेंकनें पडे I
अब देखना यह बाकी 17 विपक्ष दलो द्वरा राष्ट्रपति पद के संयुक्त उम्मीदवार श्रीमती मीरा कुमार को नीतीश बाबु कैसे नकारते है जो एक उच्च शिक्षा प्राप्त, भूतपूर्व आई.एफ.एस और लोक सभा स्पिकर एवम कई बार लोकसभा का चुनाव जितने वाली एक काबिल बिहारी महिला है I
http://ucnews.ucweb.com/story/1630009322492320?channel_id=102&host=http%3A%2F%2Fucnews.ucweb.com&list_article_from=BhopalSamachar&item_type=0&content_type=0&app=app_iflow&uc_param_str=dnvebichfrmintcpwidsudsvpf&ver=1.4.8.939&sver=inapprelease2&demote_type=normal&adapter=null&grab_time=2017-06-21_17.16.23&lang=hindi&comment_stat=1&reco_id=e3760573-66f5-4632-b523-c3626aafc298&ucnews_rt=kUser2Item&entry=app&entry1=shareback&entry2=widget_Facebook&shareid=bTkwBMJWyLffhFxp69lwhtwMXEJw20bitKZvlsME2E2BkQ%3D%3D
No comments:
Post a Comment