Wednesday, 14 June 2017

अरुण जेठली ने किया भाजपा का दोगले चरित्र का सही चित्र

कल तक मोदी सरकार पर यह आरोप लगया जाता रहा है कि भाजपा अपनी दोगली राजनीति के कारण देश के किसानो के साथ केवल सौतेला व्यवहार ही नही कर रही है बल्कि देश के किसानो को उनके फसलो के सही किमत न दिलाकर उन्हे आर्थिक रुप से कमजोर करने पर तुले हुए जिसके फल स्वरुप किसान अपने कृषि पैदावार पर लिये गये ऋण को चुकता करने मे असर्मथ हो चुकें है I

 

मध्य प्रदेश मे इन्ही संदर्भ मे किसानो का आंदोलन बडे पैमाने घटित होने के बावजूद मोदी सरकार ने कोई नसीहत लेना उचित नही समझा उपरंत देश के वित्त मन्त्री श्री अरुण जेठली ने मोदी सरकार का दोगले चरित्र का सही चित्रण करते हुये यह कह दिया कि जो राज्य किसानो के फसली कर्ज माफ करना चाहतें हो तो वो अपने बुते पर करे, पर सवाल यहां यह खडा होता है कि जब करोडो- करोडो रुपयो का ऋण पूंजीपति या उद्द्योगपति बैंको से लेने के बाद नही चुकाते है तो उन्ही रकम को मोदी सरकार किस गणित के आधार माफ कर देते है I

 

उत्तर प्रदेश मे विधान सभा के चुनाव के पुर्व किसानो के कर्ज माफी पर बिना किसी तौयारी के भाजपा ने मामले को खुब उछाल कर अपने सिटें तो बढा लिये पर जब कर्ज माफी का समय आया तो किसानो को केवल झून झूना थमा कर बैंक के चक्कर काटने पर मजबूर किया और बैंको ने जीओ के अभाव मे ऋण माफी पर अपने कन्नी काट कर बैठ गये है I

 

उल्लेखनिय यह है कि योगी सरकार ने केवल एक चौथाई किसानो के ऋण माफी का झून-झूना ही थमाया है बाकी तीन चौथाई किसानो को ठंडे बस्ते मे रखकर अपनी पिठ थप-थपाने मे लगे हुए है I

 

उधर महाराष्ट्र मे मुख्य मन्त्री देवेन्द्र फडणवीस ने किसान आंदोलन को उग्र होने से यह कह कर बचा लिया कि महाराष्ट्र के किसानों का कर्जा माफ होगा और साथ मे यह भी वादा किया कि राज्य सरकार इसके लिये पैनेल का गठन करेगी जो कर्ज माफी को लागू करने के लिये प्ररुप तैयार करेगी I

 

किसानो को सब्ज बाग दिखाने के लिये तो बाते अच्छी परन्तु यह भी जानना जरुरी है कि उक्त पैनेल मे कितने किसानों के संगठनो के नेता को जोडा गया है अगर पैनेल मे किसानों के संगठन के नेता को नही जोडा गया है तो आगे सरकार अपनी मन-मानी जरुर करेगी I

 

http://www.thedailygraph.co.in/the-compensation-of-the-government-also-came-out/

 



No comments:

Post a Comment