Tuesday, 20 June 2017

भाजपा का राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने दिया था भ्रष्टाचारी के सर्मथन मे सी.बी.अई कोर्ट मे गवाही

भाजपा के खेल भी निराले है, हाल मे देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिये उम्मिदवार तय करने की बात आई तो विपक्ष को पटाने के लिये एक तीन सदस्य वाली औपचारिक नाटकीय कमेटी श्री राजनाथ सिंह के अगुवाई मे विपक्ष के मन टटोल ने भेजा गया जिन्हे बैरंग इस बात के लिये लौटना पडा कि वे उम्मीदवारो की कोई सूचि प्रस्तुत नही किया जिससे एक निर्विवाद राष्ट्रपति के नाम पर मोहर लगया जा सके I

मोदी जी को झटका तब लगा जब 17 विपक्ष दल ने एक स्वर मे 22 जून को एक सामूहिक बैठक बुलाने का ऐलान कर दिया, इससे मोदी जी फंसते नजर आये तो आनन-फानन मे एक लो प्रोफाइल विहार के राज्यपाल श्री रामनाथ कोविन्द को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी, इन क्रियाकलापो से तो यह बात तो साबित हो चुकी है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारो की कोइ सूचि बनी ही नही थी और जो भी तय हुआ वो दबंगई से हुआ I

मोदी जी और अमित शा चाहते तो किसी हिंजडे के नाम की भी घोषणा कर सकते थे पर मोदी जी ने इस चुनाव के जरीये एक राजनीतिक पाली दलितो के नाम खेलना चाहा और अपने मीडिया के जरीये दलित व्यक्ती के पहचान का ढिंढोरा बजाया और साथ मे दलित जाती के रहनुमा बनने की कोशिश की I

सही मे देखा जाये तो राष्ट्रपति पद हमेशा ही एक गौरवमय पद होता है, शायद यह देश मे पहला मौका होगा जब राष्ट्रपति पद के चयन के लिये एक जाती को वरियता दी गई और अन्य विशेषताओं पर ध्यान नही दिया गया, मोदी जी की इस हटता के कारण राष्ट्रपति पद की गरिमा नीचे आ गई है I

उल्लेखनिय है कि श्री रामनाथ कोविन्द वही व्यक्ती है जिन्होने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारु लक्षमण के भ्रष्टाचार मे लिप्त वाले मुकदमे मे सी.बी.आई कोर्ट मे बंगारु लक्षमण के पक्ष मे गवाह बने थे और एक भ्रष्टाचार मे लिप्त नेता को बचाने की पुर जोर कोशिश की I

विधित हो कि बंगारु लक्षमण अटल बिहारी बाजपेय जी के कार्यकाल मे कई विदेशी कम्पनीयो से रिशवत लिये बैठे थे और स्टींग आप्रेशन मे कैमरे के सामने घुस लेते हुए कैद हुए थे I

मोदी जी अगर भ्रष्टाचार सर्मथक व्यक्ती को राष्ट्रपति पद मे लाना चाहतें हो तो बात तो साफ हो जायेगी कि भ्रष्टाचार को देश से मिटाना एक जुम्ला ही है I
http://thewire.in/149259/ram-nath-kovind-bangaru-laxman-corruption-president-bjp/?utm_source=socialshare&utm_medium=whatsapp

No comments:

Post a Comment