उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले मोदी_शाह बनाम योगी आदित्यनाथ के झगड़े अब सड़क में भी दिखने लगा है। देश के प्रधान मंत्री पिछले दिन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। हवाई जहाज से उतरने के बाद पीएम मोदी अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ अपने वाहन में प्रवेश कर लिया।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=928433538032262&id=894873997222893
दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ को नीचा दिखाते हुए उन्हे अपने गाड़ी में चढ़ने नही दिया बल्कि बिना सुरक्षा के बाबा को सड़क पर पैदल चलने पर मजबूर किया और पीएम मोदी से भिड़ने के लिए योगी की उनकी औकात दिखा दिया।
इन झगड़ों के पीछे की वजह यह रही अमित शाह योगी आदित्य नाथ के पंख को कतरने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते थे पर योगी के दबंगई के आगे पीएम मोदी और अमित शाह की एक आगे एक भी नही चला।
No comments:
Post a Comment