Monday, 1 November 2021

मोदी सरकार से लेकर बीजेपी और उनके भक्त क्यों फरेबी और धोखेबाज समीर को बचाने में लगे ?

मूल मुद्दा है कि समीर दाऊद वानखेडे किस धर्म से जुड़े हुए है अगर वो निकाह किया है तो वो तो मुस्लिम ही होगा ना कि हिंदू और निकाह करने वाली बात समीर के अब्बा ने काबुल कर चूके है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1807896189402832&id=136365696555898

हिंदुओं और मुसलमानों को उनके नाम से पहचाने जाते है, हिंदुओं में यास्मीन नाम किसी लड़की के लिए कब रखा जाता है। बीजेपी इधर उधर का वीडियो बनाकर मूल मुद्दे को भटकाने और समीर वानखेडे जैसे फर्जी और फरेबी व्यक्ति को बचाने की एक नाकामयाब कोशिश में लगे है।

समीर वानखेडे एनसीबी में रहते हुए किससे जान का खतरा है और कब और किसने उन्हे जान से मारने की धमकी दिया है जो गृह मंत्री अमित शाह ने समीर को जेड प्लस सुरक्षा देंने का काम किया है। 

असल में समीर वानखेडे जो धन उगाही करते रहे उसका एक बडा हिस्सा बीजेपी को पहुंचाते रहे अगर समीर को एनसीबी से हटाना पड़ा तो मुंबई बीजेपी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

अब सवाल यह भी है समीर वानखेडे और उनके परिवार का फालूदा सरेआम नवाब मलिक निकाल रहा है फिर भी उनके परिवार के लोग मानहानि मुकदमा दर्ज करनें से क्यों बच रहे है ?

No comments:

Post a Comment