जो युवा आईएएस/आईपीएस/आईएफएस/ या अन्य परीक्षाओं की तैयार कर रहे है क्या बिना परीक्षा में बैठे अपनी सफलता को दावे के साथ कह सकते है, बहुत अच्छा परीक्षा देने के बाद बावजूद भी कोई परीक्षार्थी शत प्रतिशत परिणाम लाने का दावा नही कर सकता है।
इसके विपरित बंगाल के चुनाव के घोषणा के बाद अमित शाह दो सौ सीट जितने का दावा कैसे ठोक सकते है, इससे एक बात साफ होता दिख रहा है कि चुनाव आयोग के चुनाव घोषणा के पूर्व दोनो बीजेपी और चुनाव अयोग निश्चित रूप से कोई सांठ गांठ हुआ है तभी मतदान ना होने पर इस प्रकार के दावे किए जा रहे है।
गौरतलब है कि लोकसभा के मतदान के पूर्व अमित शाह ने 300 सीट जितने का दावा किया था और परिणाम भी उनकी भविष्यवाणी को सही साबित किया था, हकीकत में ईवीएम में ही बीजेपी का प्राण बसा हुआ है और जिन प्रदेशों में चुनाव हारे है वो ईवीएम को सही सिद्ध करने के लिए हारे है।
No comments:
Post a Comment